logo

ट्रेंडिंग:

'गंदी राजनीति के बजाए...', दिल्ली LG के पत्र पर CM आतिशी का पलटवार

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने पलटवार किया है। आतिशी ने एलजी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Delhi cm atishi letter

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी। Source- CM X

दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे गए पत्र पर दिल्ली में सियासत का पारा चढ़ गया है। सोमवार को सीएम आतिशी को पत्र लिखकर उप राज्यपाल ने दावा किया था कि कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आपको सार्वजनिक रूप से अस्थाई और काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहा था।

उप राज्यपाल सक्सेना ने कहा था कि केजरीवाल के इस बयान के बाद उन्हें मुझे अपमानजनक लगा है और मैं वह आहत हैं। अब मख्यमंत्री आतिशी ने उप राज्यपाल की चिट्ठी को लेकर जवाब देते हुए पलटवार किया है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के दिखाए रास्ते पर सरकार चला रही हूं।

गंदी राजनीति करने की बजाए दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दें

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'आप (एलजी) गंदी राजनीति करने की बजाए दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार बार जिताया।'

'आप भी दिल्ली सरकार का हिस्सा'

दिल्ली की सीएम ने कहा, 'उप राज्यपाल के रूप में आप मनोनीत सदस्य हैं, इस लिहाज से आप भी दिल्ली सरकार का हिस्सा हैं। यह देखकर निराशा होती है कि आपका पत्र सहयोग के बजाय आलोचना पर केंद्रित है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि शासन को तुच्छ राजनीति से ऊपर रहना चाहिए और मैं आपसे इस भावना के साथ हमारे साथ काम करने का आग्रह करती हूं।'

सीएम ने सरकार के गिनाए काम

उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली, बुनियादी ढांचे जैसे अन्य मुद्दों को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। ये पहल केवल दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई हैं। दुर्भाग्य से अनावश्यक हस्तक्षेपों द्वारा बार-बार उत्पन्न की गई बाधाओं ने महत्वपूर्ण कार्य को धीमा कर दिया है। इसके बावजूद, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में पिछली सरकारों द्वारा किए गए सामूहिक कार्यों से ज्यादा काम करने में कामयाबी हासिल की। ​​

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं आपके कार्यालय से सम्मानपूर्वक अनुरोध करता हूं कि वह बाधाएं पैदा करने के बजाय सहयोग करने की भूमिका निभाए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap