logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: CM आवास के बाहर पुलिस ने AAP नेताओं को रोका, जमकर बरपा हंगामा

दिल्ली में सीएम आवास को 'शीशमहल' बताने पर सियासी रार ठन गई है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को बाहर ही रोक दिया है।

Delhi Police

दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मी। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की पुलिस से भिड़ंत हो गई है। दोनों नेता दिल्ली पुलिस पर भड़के हैं। सीएम आवास के बाहर AAP नेताओं ने जमकर हंगामा किया है। 

पुलिस ने तगड़ी बैरिकेडिंग की है। संजय सिंह और सौरभ भरद्वाज दोनों पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आप अंदर नहीं जा सकते हैं। संजय सिंह ने कहा कि मैं सांसद हूं आप मेरा रास्ता नहीं रोक सकते हैं।

सौरभ भरद्वाज ने कहा कि आप किस नियम के तहत हमारा रास्ता रोक रहे हैं। यह हक आपका नहीं है। सिर्फ दो लोग देखने आए हैं, मैं विधायक हूं, मेरे साथ सांसद हैं, आप क्यों रास्ता रोका है। आपने किस आधार पर रोका है। 

'आपने कैबिनेट मंत्री का रास्ता रोका है'
सौरभ भरद्वाज ने एक महिला पुलिस अधिकारी से कहा, 'एक कैबिनेट मंत्री और एक सांसद का रास्ता आपने रोका है। आप कारण बताइए, आपको निर्देश किसने दिया है।' सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि तुम कौन हो, क्या निर्देश हैं आपके पास जो आप हमें रोक रहे हैं। हमें रोकने के कारण क्या है। 


संजय सिंह नाराज क्यों हैं?

संजय सिंह ने कहा, 'जिस शीशमहल के बारे में दावे किए जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि यहां बार हैं, रेस्त्रां है, स्वीमिंग पूल है, कहां हैं, हमें देखने क्यों नहीं दे रहे हैं। अगर दावे कर रहे हैं तो हमें दिखाइए।'

सौरभ भरद्वाज और संजय सिंह दोनों को आगे पुलिस नहीं बढ़ने दे रही है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास में हमें जाने क्यों नहीं दे रहे हैं। आप हमारा रास्ता क्यों रोक रहे हैं। न तो आपके पास कोई वैध आदेश है, न ही एलजी ने कोई ऑर्डर दिया है, मैं मंत्री हूं मुझे क्यों नहीं देखने दे रहे हो। रास्ता खाली करो।

सीएम आवास पर क्यों बरपा है सियासी हंगामा?
बीजेपी ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों रुपये खर्च करके सीएम आवास को शीशमहल बना लिया है। अब आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर वह शीशमहल है तो जनता को देखने दीजिए। सीएम आवास पर फिलहाल ताला बंद है।बीजेपी ने दावा किया है कि सीएम हाउस में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि पत्रकारों को हम साथ लेकर जाएंगे और दिखाएंगे कि ये चीजें कहां हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि गोल्डन कमोड सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं। मंगलवार को AAP ने बीजेपी को चुनौती दी थी कि पीएम आवास को भी लोग दिखाएं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap