logo

AAP में शामिल भाजपा के दो नेता, कस्तूरबा सीट से मिल गया टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

These BJP leader join AAP

रमेश पहलवान और पत्नी कुसुमलता, Image Credit: X/ @AamAadmiParty

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुमलता ने कस्तूरबा नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी में शामिल किया। वर्तमान में कस्तूरबा नगर से आप के विधायक मदनलाल हैं जिनका टिकट कट चुका है। आप पार्टी ज्वाइन करने के महज 1 घंटे बाद ही रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट का टिकट मिल गया है। 

 

बात करें कुसुमलता की तो वह दो बार पार्षद के रूप में सेवा दे चुकी हैं। उनके राजनीतिक करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर तब आया जब वह एससी सीट के कारण पांच साल चुनाव नहीं लड़ सकीं थीं। हालांकि, बाद में चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें भारी सफलता हासिल हुई। आप पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने खुशी जताई और कहा कि वह केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी में शामिल होना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है।

 

कौन हैं रमेश पहलवान

रमेश पहलवान ने 2013 में आप पार्टी ज्वाइन की थी। 2017 तक वह एक्टिव रहे फिर उन्होंने APP को छोड़ दिया था। हालांकि, सात साल बाद उनकी घर वापसी हुई है। इसको लेकर उन्होंने खुशी व्यक्त की है। आप पार्टी फिर से शामिल होने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और इसे अपना सौभाग्य बताया। रमेश पहलवान स्पोर्ट्स, विशेषकर रेसलिंग के क्षेत्र में कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अनुभव और योगदान से पार्टी को लाभ मिलेगा। 

 

केजरीवाल ने जताई खुशी

अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर खुशी जताई और कहा, 'आज रमेश पहलवान जी और पार्षद कुसुमलता जी को वापस आम आदमी पार्टी में शामिल कराकर मुझे काफ़ी ख़ुशी मिल रही है। इनके AAP में शामिल होने से हमारी पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी।'

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap