logo

ट्रेंडिंग:

27 साल बाद BJP की हुई दिल्ली... 3 राज्य जिसे जीत न सके मोदी

27 साल बाद दिल्ली फिर बीजेपी की हो गई है। 70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में तो बीजेपी आ गई लेकिन अब भी तीन राज्य ऐसे हैं, जहां पार्टी सरकार नहीं बना सकी है।

pm modi

दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली में आखिरकार बीजेपी सत्ता में आ ही गई। 27 साल बाद। बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीत लीं। दिल्ली में बीजेपी का ये दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन है। आखिरी बार 1993 में जब बीजेपी ने यहां सरकार बनाई थी, तब 49 सीटें जीती थीं।


बीजेपी के लिए दिल्ली में सरकार बनाना बीजेपी के लिए सबसे बड़ी राहत इसलिए है, क्योंकि 2014 के बाद उसने कई राज्यों में सरकारें बनाईं लेकिन दिल्ली उसके लिए हमेशा से दूर रही है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली 8वां राज्य है, जहां बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।


दिल्ली में बीजेपी का जीतना प्रधानमंत्री मोदी के लिए बड़ी जीत से कम नहीं है। क्योंकि 2014, 2019 और फिर 2024... तीनों ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सातों सीटें तो जीत रही थी लेकिन 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं सकी थी। अब दिल्ली में फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। मगर तीन राज्य ऐसे हैं, जिन्हें मोदी नहीं जीत सके। ये राज्य हैं- केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब।

 

ये भी पढ़ें-- BJP को AAP से 2 लाख वोट भी ज्यादा नहीं, जानें फिर कैसे जीतीं 48 सीटें

केरल में क्या है बीजेपी का ग्राफ?

केरल में 2021 में विधानसभा चुनाव हुए थे। बीजेपी ने 140 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ा। पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी। और तो और 2016 में जीती एकमात्र सीट भी गंवा दी। 2016 में बीजेपी ने केरल की नेमोम सीट जीतकर इतिहास रचा था। 2021 में यहां भी हार गई। हालांकि, बीजेपी के लिए अच्छी बात ये थी कि 2016 की तुलना में 2021 में उसका वोट शेयर बढ़कर 11.30 फीसदी पर पहुंच गया था। 2016 में बीजेपी का वोट शेयर 10.6 फीसदी था।

  • मोदी के आने के बाद क्या हुआ?: मोदी के सत्ता में आने के बाद बीजेपी भले ही केरल में कुछ खास न कर पाई हो लेकिन उसका वोट शेयर तेजी से बढ़ा है। लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है। 2019 में बीजेपी का वोट शेयर लगभग 13 फीसदी था। हालांकि, उसे एक भी सीट नहीं मिली थी। 2024 के चुनाव में बीजेपी को करीब 17 फीसदी वोट मिले थे। पहली बार केरल में बीजेपी ने लोकसभा सीट भी जीती। 2024 में केरल की त्रिशूर सीट से बीजेपी के सुरेश गोपी ने लगभग 75 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता। 

पश्चिम बंगाल की सत्ता से दूर क्यों बीजेपी?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जब पश्चिम बंगाल में 40.64% वोट हासिल कर 18 सीटें जीतीं तो लगा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ममता सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है। 2021 में जब चुनाव हुए तो बीजेपी का प्रदर्शन कमाल का रहा लेकिन वो बहुमत पाने में बहुत पीछे रह गई। 2021 के चुनाव में बीजेपी ने 38 फीसदी वोट हासिल किए और उसे 77 सीटें मिलीं। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 294 में से 213 सीटें जीतीं। ममता की पार्टी को 48 फीसदी वोट मिले। 

  • मोदी के आने के बाद क्या हुआ?: पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा। 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 3 सीटें ही जीत सकी थीं, जबकि 2021 में उसने 77 सीटें जीत लीं। हालांकि, लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर भी घटा और सीटें भी। 2019 में बीजेपी ने 42 में से 18 सीटें जीती थीं। 2024 के चुनाव में बीजेपी 12 सीट ही जीत सकी। उसका वोट शेयर भी घटकर 39 फीसदी पर आ गया। 

पंजाब में भी सरकार नहीं बना सकी बीजेपी

2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब पंजाब में अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार थी। 2017 में जब यहां विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी और अकाली दल ने फिर मिलकर चुनाव लड़ा। हालांकि, इस बार गठबंधन 18 सीटों पर सिमट गया। 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन टूट गया। बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा। उस चुनाव में बीजेपी पंजाब की 117 में से सिर्फ 2 सीट ही जीत सकी। हालांकि, 2017 की तुलना में 2022 में उसका वोट शेयर 1.2% बढ़कर 6.6% पर आ गया।

  • मोदी के आने के बाद क्या हुआ?: 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में बीजेपी को 8.77% वोट मिले थे। उसने पंजाब की 10 में से 2 सीटें भी जीती थीं। 2019 में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 9.73% हो गया और 2 सीटें जीत लीं। हालांकि, 2024 में बीजेपी को थोड़ा झटका लगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी। हालांकि, उसका वोट शेयर दोगुना बढ़कर 18.65% पर आ गया। 

ये भी पढ़ें-- सबसे अमीर कौन? क्रिमिनल केस में कौन आगे? दिल्ली के नए MLAs को जानें

जहां पहली बार बना BJP का सीएम

मोदी के सत्ता में आने के बाद दिल्ली 8वां राज्य होगा, जहां बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री होगा। 2014 में सत्ता में आने के बाद उसी साल बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में अपना मुख्यमंत्री बनाया। 2016 में असम, 2017 में मणिपुर, 2018 में त्रिपुरा, 2019 में अरुणाचल प्रदेश और 2024 में ओडिशा में बीजेपी का मुख्यमंत्री बना। अब 2025 में दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap