दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 'संकल्प पंत्र' पार्ट 2 जारी किया है। दरअसल, भाजपा तीन पार्ट में संकल्प पत्र जारी कर रही है। हालांकि, सभी के मन में सवाल है कि भाजपा तीन पार्ट में संकल्प पत्र क्यों जारी कर रही है? इसके पीछे भाजपा की एक रणनीति मानी जा सकती है। दरअसल, बीजेपी चाहती है कि 5 फरवरी के मतदान तक दिल्ली की जनता को उनके वादे और बातें याद रहें।
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा जारी तीन पार्ट वाले संकल्प पत्र में 'विकसित दिल्ली' के लिए रोडमैप की रूपरेखा दी गई है और राजधानी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नड्डा ने कहा, 'हमारा संकल्प पत्र विकसित दिल्ली की नींव है।' उन्होंने कहा, 'हमने 2014 में 500 वादे किए थे और 499 पूरे किए। 2019 में हमने 235 वादे किए और 225 पूरे किए। बाकी भी क्रियान्वयन के चरण में हैं।' बता दें कि भाजपा ने दिल्ली में अपने संकल्प पत्र के दो पार्ट जारी कर दिए है और अभी एक और भाग जारी किया जाएगा।
आज संकल्प पत्र 2 जारी
आज बीजेपी ने दूसरा पार्ट जारी किया है। इसमें दिल्ली की जनता से कई वादे किए गए हैं जिसमें KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, ऑटो टैक्सी चालतों के लिए बोर्ड का गठन समेत घरेलू कामगारों से बड़े वादे किए गए है। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे तय हो जाएंगे।
भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2 की घोषणाएं
- जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा।
- एससी छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये की मदद।
- ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड।
- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की मदद।
- दो बार के यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का भी वादा।
- पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसदा अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह मोदी की गारंटी है कि इसमें दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क भी दिया जाएगा।
हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे
अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि हम इकी तरह बहाने नहीं करेंगे। केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे।
स्वास्थ्य, यातायात, बिजली से जुड़ी समस्याओं को हल करेंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे। दिल्ली में हमारी सरकार बनने पर स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन आदि से जुड़ी समस्याओं का हल किया जाएगा।
जीरो टॉलरेंस का वादा
अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का वादा किया और कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो घोटालों की जांच के लिए एसआईटी बनाएंगे।
एससी छात्रों के लिए क्या?
अनुराग ठाकुर ने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में दिल्ली सरकार ने केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृति दी है। केंद्र की ओर से चलाई जा रहीं एससी कल्याण योजनाएं गिनाते हुए उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर योजना शुरू कर एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड देंगे।
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के सामने 22 उम्मीदवार...कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड
भाजपा की सरकार ने दिल्ली में ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करने का वादा किया। साथ ही 10 लाख तक का जीवन बीमा, पांच लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देने का वादा किया। अनुराग ठाकुर ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप देने का भी वादा किया और इंश्योरेंस कराने पर उसमें भी रियायत देने का वादा किया।