दिल्ली में सर्दी से तापमान लगातार गिर रहा है लेकिन सियासी पारा ऊपर चढ़ रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच बीजेपी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों को बसा रही है और उनका इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर कर रही है।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि AAP सरकार रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को सरकारी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर दिल्ली में बसने में मदद कर रही है और फिर उन्हें अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए?
पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वह बीजेपी को वोट नहीं देते। वह AAP का वोट बैंक हैं। एक बार जब अवैध प्रवासियों ने झुग्गियां बसा लीं तो AAP नेताओं ने उन्हें राशन कार्ड जैसे दस्तावेज उपलब्ध करवाकर यहां बसने में मदद की, ताकि वह उनका वोट ले सकें।'
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली की ऐसी कई जगहों की पहचान की है, जहां अवैध प्रवासी बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मजिस्ट्रेट से की गई है।
केजरीवाल घबरा गए हैंः बीजेपी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'जब से हमने दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी वोटर्स की पहचान की मांग की है, तब से केजरीवाल घबरा गए हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि यही उनकी जीत की नींव थे।'
हाल ही में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि AAP सरकार के इशारे पर अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली के वोटर्स के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है।
केजरीवाल का आरोप, पैसे देकर वोट खरीदे जा रहे
इस बीच AAP संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया। हालांकि, केजरीवाल ने अपनी पोस्ट में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, 'इन लोगों ने मेरी विधानसभा में अभी से वोट खरीदना शुरू कर दिया है। खुलेआम एक वोट के बदले में 1000 रुपये नकद दिए जा रहे हैं।' केजरीवाल इससे पहले भी कह चुके हैं कि पैसे बीजेपी से ले लेना लेकिन वोट AAP को देना।
अवैध घुसपैठ में शामिल गिरोह का पर्दाफाश
बीजेपी के आरोपों के बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अवैध घुसपैठ में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों में 4 बांग्लादेशी हैं, जबकि बाकी जाली दस्तावेज बनाने में शामिल थे।