दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार ने अपना वादा पूरा कर लिया है। दिल्ली कैबिनेट हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास कर दिया है।
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की बहनों के लिए यह फैसला मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में लिया गया है। उनकी कैबिनेट ने इस योजना पर मुहर लगा दी है। दिल्ली सरकार ने सुबह 10 बजे आतिशी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है। दिल्ली की हर महिला के खाते में 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
महिलाओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्टर्ड महिलाओं के खाते में ही रकम आएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मार्च में हमने ऐलान किया था मुझे उम्मीद थी कि अप्रैल-मई तक यह योजना लागू हो जाएगी। इन लोगों ने दुर्भाग्यवश जेल भेज दिया। मैं 6 से 7 महीने जेल में रहा। मैं इस योजना को लागू करने में आतिशी के साथ लगा रहा। हमारे प्रयासों से यह योजना लागू हो गई है।
'महिलाओं पर एहसान नहीं, उनका सम्मान है'
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम एहसान नहीं कर रहे हैं। महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं। बच्चों को बड़ा बनाती हैं। उनके इस काम में अगर हम थोड़ी-बहुत मदद कर सकें तो हम शौभाग्यशाली समझते हैं। हिंदू धर्म में कहते हैं कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता बसते हैं। इस योजना पर दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा, दिल्ली सरकार का विकास होगा।
'आज 1 हजार, चुनाव के बाद 2100'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव से पहले पैसे देने संभव नहीं हैं इसलिए पैसे अभी नहीं जाएंगे। कल से इसका रजिस्ट्रेशन चालू होगा। रजिस्ट्रेशन 2100 रुपये का ही शुरू होगा। यह योजना आज से ही लागू हो गई है। मैं दिल्ली की सभी मां बहनों से कहना चाहता हूं कि अगले 2 से 3 दिन के बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन कराएंगे, कार्ड देंगे, उसे संभालकर रखना। चुनाव के बाद आपके एकाउंट में 2100 रुपये आएंगे। कोई पूछे कि पैसा कहां से आएगा, कह देना केजरीवाल जादूगर है छड़ी घुमाएंगे, पैसे लाएगा।
'मैं जादूगर हूं, पैसे आ जाएंगे'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम पूरा काम कर लेते हैं। केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके दिखाता है। बीजेपी वाले कहते हैं कि फ्री बिजली देने की क्या जरूरत है, फ्री बस की क्या जरूरी है। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पैसे कहां से आएंगे। यही बात वे तब भी कहते हैं कि साल 2014 के चुनाव में मैंने कहा था कि बिजली फ्री कर देंगे। बीजेपी ने कहा था कि फ्री कर देंगे तो पैसे कहां से आएंगे। मैंने कहा था कि मैं जादूगर हूं पैसे भी आएंगे और बिजली भी मिलेगी।
क्या है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना?
- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।
- महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
- यह राशि चुनाव के बाद 2100 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
- दिल्ली का आधार कार्ड, पेंशन और वोटर आईडी कार्ड जरूरी।
- व्यापारी और व्यवसायी महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ।
- ITR फाइल करने वाली महिलाएं योजना से बाहर रहेंगी।