logo

ट्रेंडिंग:

कैश-शराब, AAP के पर्चे, दिल्ली में 'पंजाब सरकार' की कार में क्या मिला?

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। उससे पहले 'पंजाब सरकार' की कार पकड़े जाने पर सियासत तेज हो गई है। इस कार में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं।

punjab car

दिल्ली में पकड़ी गई पंजाब की कार। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग से कुछ दिन पहले पंजाब की एक गाड़ी पकड़ी गई है। इस गाड़ी से भारी मात्रा में कैश, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात कॉपर्निकस मार्ग पर स्थित पंजाब भवन के पास ये कार पकड़ी गई है। इस कार पर 'पंजाब सरकार' का लेबल लगा है। कार के अंदर से कैश, शराब और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं। पुलिस ने कार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फ्लाइंग स्क्वॉड ने पकड़ी कार

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने पंजाब की नंबर प्लेट वाली कार को पकड़ा था। फ्लाइंग स्क्वॉड आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों पर काम करती है। 


दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया, 'तलाशी के दौरान कार के अंदर से कैश, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं।' पुलिस ने बताया कि इस मामले में तिलक नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

 

पंजाब सरकार ने क्या कहा?

पंजाब सरकार ने भी इसे लेकर बयान जारी किया है। पंजाब DIPR ने बताया कि ये कार मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जो तीन साल पहले पठानकोट के आर्मी डेंटल कॉलेज में तैनात थे। बताया जा रहा है कि मेजर अनुभव शिवपुरी मूल रूप से महाराष्ट्र के खड़की के रहने वाले हैं।


पंजाब DIPR ने कहा, 'रजिस्टर्ड कार PB35AE1342 असल में 2018 की फोर्ड इको स्पोर्ट है लेकिन दिल्ली पुलिस ने जो गाड़ी पकड़ी है, वो हुंडई क्रेटा है।' DIPR ने दावा किया है कि नंबर प्लेट फर्जी था। उसने ये भी कहा कि ऐसी कोई गाड़ी पंजाब सरकार ने न तो हायर की है और न ही खरीदी है। DIPR ने साफ किया कि ये कार पंजाब सरकार की नहीं है।

 

बीजेपी ने क्या कहा?

दिल्ली में कथित पंजाब सरकार की जब्ती के बाद सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि 'पंजाब सरकार' की कार से 10 लाख कैश, शराब की बोतलें और AAP की चुनावी सामग्री जब्त की गई है।


सचदेवा ने कहा, 'अब तक हम सोचते थे कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है, यमुना और दिल्ली की हवा को प्रदूषित कर दिया है लेकिन आज हम समझते हैं कि उन्होंने दिल्ली की राजनीतिक व्यवस्था को भी प्रदूषित कर दिया है।'


सचदेवा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव हार रहे हैं, इसलिए अब उनका ध्यान शराब और पैसे पर है।' उन्होंने कहा, 'वो पहले से ही शराब कारोबारी थे लेकिन 'शीश महल' का पैसा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने आज अपील की है कि पंजाब और दिल्ली की सभी सीमाओं पर कड़ी जांच और तलाशी की जाए क्योंकि पंजाब सरकार और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकारी वाहनों में शराब और पैसे की तस्करी कर रही है।'

 

AAP क्या बोली?

आम आदमी पार्टी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें 'हास्यास्पद' बताया है। पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा करते हुए कहा, 'वो कार कभी पंजाब भवन में दाखिल नहीं हुई। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर फोर्ड इको स्पोर्ट कार का है। कार का मालिक बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र से है लेकिन वो दिखा रहे हैं कि गाड़ी का मालिक दिल्ली से है।' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव हारेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap