logo

ट्रेंडिंग:

'कानून व्यवस्था तो संभल नहीं रही', गैंगवार पर सिसोदिया का PM पर हमला

दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात हुए गैंगवार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला किया है।

manish sisodia

मनीष सिसोदिया। (File Photo Credit: PTI)

राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में बीती रात जबरदस्त गैंगवार का मामला सामने आया। इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। इसे लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये बहुत ही खतरनाक स्थिति है कि दिल्ली में खुलेआम गैंगवार हो रहा है।

क्या बोले मनीष सिसोदिया?

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैंने अभी टीवी पर देखा कि संगम विहार इलाके में रात को 1 घंटे तक गोलियां चलती रहीं। लोग सहम गए। पूरे इलाके के लोग सहमे रहे। गैंगवार चलती रहे। ये बहुत खतरनाक स्थिति है कि देश की राजधानी में खुलेआम गैंगवार चल रही हैं। रोजाना खुलेआम गोलियां चल रही हैं। संगम विहार में जो हुआ दो लोग तो बुरी तरह से घायल हैं। एक और आदमी को गोली लगी है। तो ये हो क्या रहा है?'

PM दिल्ली आकर गाली देते हैंः सिसोदिया

सिसोदिया ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री जी आकर दिल्ली की जनता के बीच में केजीरीवाल को गाली देते हैं और कहते हैं कि दिल्ली की सरकार हमें सौंप दो। मैं पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री जी से, अमित शाह से, बीजेपी से कि दिल्ली की जनता ने काम दिया है दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने का। कानून व्यवस्था तो आपसे संभल नहीं रही। कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल हो गया है कि हर रोज चारों तरफ किसी न किसी इलाके में गोली चलने की खबर आती रहती है। गैंगवार चलती है। लोग डरे रहते हैं और प्रधानमंत्री आकर कहते हैं कि हमें स्कूल दे दो, अस्पताल दे दो, बिजली की व्यवस्था दे दो, पानी की व्यवस्था देदो। केजीरीवाल जी को गाली देते हैं।'

 

हम बनाएंगे दिल्ली को सुरक्षितः सिसोदिया

मनीष सिसोदिया यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे और भी पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री जी से, अमित शाह जी से और बीजेपी सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है दिल्ली में। उस बीजेपी को अगर अस्पताल दे दिए, स्कूल दे दिए, बिजली की व्यवस्था दे दी तो इनकी हालत क्या होगी, दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है।'


सिसोदिया ने कहा कि कानून व्यवस्था का हाल तो बहुत बुरा है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दिल्ली को सुरक्षित बनाएंगे, क्योंकि बीजेपी से तो हो नहीं रहा है। 

संगम विहार में क्या हुआ?

दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात को गैंगवार हुई। लगभग एक घंटे तक गोलियां चलती रहीं। इस गैंगवार में नासिर नाम के शख्स को गोली मारी गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी राहुल और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, नासिर के परिजनों ने राहुल और साहिल को अधमरा कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, नासिर और साहिल की हालत बहुत नाजुक है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap