logo

ट्रेंडिंग:

'दिल्ली में मीम, AI, वीडियो वार,' सियासी दलों के चुनावी हथियार

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। चुनावों में AI वार चल रहा है।

Delhi Election Campaign

बीजेपी और आम आदमी पार्टी का पोस्टर वार। (Photo Credit: AAP, BJP/X)

अगर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आम आदमी पार्टी (AAP) का दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार करते नजर आएं तो चौंकिएगा मत। जो काम अरविंद केजरीवाल नहीं कर पाए हैं, वह काम AI कर रहा है। अगर अरविंद केजरीवाल भी अपनी ही सरकार को कोसते नजर आए तो भी मत चौंकिएगा। जो काम जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं कर पाए, वह काम AI कर गया।
 
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी कैंपेनिंग बेहद दिलचस्प हो गई है। AAP और BJP की ओर से अर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल चुनाव में जमकर हो रहा है। इस चुनाव में मीम, AI और फर्जी पोस्टरों का बोलबाला है।

दिल्ली में मीम, फर्जी वीडियो, क्रिएटिव कैंपेनिंग और AI का इस्तेमाल किस तरह से हो रहा है, आइए विस्तार से समझते हैं।
 
AAP का तरीका क्या है?
AAP बेहद क्रिएटिव तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी है। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से AI और क्रिएटिव कैंपेनिंग का इस्तेमाल खूब हो रहा है। AAP ने कई ऐसे वीडियो बनाए हैं, जिन्हें अच्छे अदाकारों ने शूट किया है। वे दिल्ली में केजरीवाल के न होने के जोखिम गिना रहे हैं।


एक वीडियो में एक शख्स पैसे बांटने आता है। वह एक दुकान में कुछ खरीदता है। दुकानदार सवाल करता है कि लगता है चुनाव आ गया है, इस बार वोट किसको? ग्राहक कहता है कि खुले नहीं हैं तो पैसे पूरे रख लो, इस बार वोट किसी और को। दुकानदार पैसे लौटाकर कहता है कि पैसे वापस रख लो, बिजली के बिल भरने के काम आएंगे। मुफ्त बिजली होगी बंद अगर केजरीवाल नहीं होंगे सीएम।



एक दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट में AI का इस्तेमाल किया गया है। 'फटा पोस्टर निकला गालीबाज' दिखाते हुए रमेश बिधूड़ी की तस्वीर लगाई गई है। तीरसे पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर लगाई गई है। कहा गया है कि बीजेपी पर हार का गहरा संकट कांग्रेस बनी बीजेपी का मोहरा। एक दूसरे पोस्टर में गृहमंत्री अमित शाह पोस्टर पर लिखते नजर आ रहे हैं कि फिर लाएंगे केजरीवाल। 

AAP के ही एक पोस्ट में अमित शाह को विलेन के तौर पर दिखाया गया है, जिसके होने की वजह से दिल्ली में क्राइम बढ़ गया है। प्रधानमंत्री की AI जनरेटेड इमेज बनाई गई है, जिसमें वह लाखों के जूते, चश्मे, महंगे विमानों में बैठते नजर आ रहे हैं। उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। 



BJP कैसे कर रही प्रचार?
बीजेपी की भी क्रिएटिव कैंपेनिंग कुछ ऐसी है। एक तस्वीर में अरविंद केजरीवाल मुगल बादशाह अकबर की तरह नजर आ रहे हैं। फोटो में वह बादशाहों जैसे कपड़े में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है शीशमहल वाले AAP-दा-ए आजम। एक दूसरी तस्वीर में वह बीजेपी ने उन्हें आत्ममुग्ध बौना बताया है। उन्हें AI के इस्तेमाल के जरिए शीशमहल के सिंहासन पर बैठा दिखाया है। 

अरविंद केजरीवाल को अलग-अलग जगहों पर बीजेपी आपदा बता रही है। एक वीडियो में 'अ वेंस्डे' का एक सीन चल रहा होता है, उसमें नसीरुद्दीन शाह अरविंद केजरीवाल की कथित नाकामियों का जिक्र कर रहे हैं। एक AI इमेज में अरविंद केजरीवाल गुंडे की तस्वीर में नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में मोबाइल फोन है, तस्वीर का कैप्शन है 'पूर्वांचलियों का जानी दुश्मन।'



एक दूसरे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल का मुकुट दिखाया गया है। कैप्शन दिया गया है, 'दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, सिर्फ एक आपदा की टोली ने।' दूसरे तस्वीर में अरविंद केजरीवाल की कुछ AI जनरेटेड तस्वीरें बनाई गई हैं। उसमें वह नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। 



कांग्रेस भी कम नहीं है
कांग्रेस भी इस कैंपेनिंग में BJP से पीछे नहीं है। कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल किया है। अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाकर 'भ्रष्टाचार नहीं सहूंगा लेकिन शीशमहल में रहूंगा, खुद ही शराब घोटा कर लूंगा' लिखा गया है। दूसरी पोस्ट में दिल्ली की तंग गलियों और कूड़ों का जिक्र किया गया है। दावा किया गया है कि दिल्ली हद से ज्यादा बदहाल हो गई है।



कांग्रेस ने एक वीडियो में पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल की तुलना की है। एक को राजमहल में दिखाया गया है, दूसरे को शीशमहल में दिखाया गया है। कैप्शन दिया गया है शीशमहल और राजमहल लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता पिस रही है, इसलिए कांग्रेस जरूरी है। 

मीम, AI, और क्रिएटिविटी का चुनाव प्रचार
सोशल मीडिया पर मीम, क्रिएटिविटी, AI के जरिए चुनाव प्रचार जमकर हो रहा है। इस रेस में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। किसी के आधे बयान काटे जा रहे हैं, किसी के बयानों में AI टूल के जरिए मनचाहे तरीके से बदल दिया जा रहा है। क्रिएटिव कैंपेनिंग के जरिए सोशल मीडिया पर छिड़े सियासी वार में लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap