logo

ट्रेंडिंग:

'कुछ नेताओं को ड्रामा करने की आदत' BJP ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच की गई है। उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा कि 'कुछ नेताओं को दिखावा करने की आदत होती है।"

Devendra Fadnavis bags being checked in airport

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम, देवेंद्र फडणवीस, Image credit:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामान की जांच का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी ने फडणवीस का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एयरपोर्ट का है जिसमें देखा जा सकता है कि फडणवीस का बैग चेक किया जा रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही भाजपा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वह केवल संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं।

 

बीजेपी महाराष्ट्र ने एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया और बताया कि 7 नवंबर को यवतमाल जिले में फडणवीस का बैक चेक किया गया, लेकिन उन्होंने न तो इसका कोई वीडियो बनाया और न ही किसी तरह का हंगामा किया। भाजपा ने पोस्ट में आगे कहा कि कुछ नेताओं को ड्रामा करने की आदत है। 

 

फडणवीस के सामान की चेकिंग, ठाकरे का ड्रामा

इससे पहले 5 नवंबर को भी कोल्हापुर हवाई अड्डे पर के बैग की जांच की गई थी। भाजपा ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है वह 5 नवंबर का है। दरअसल, पिछले दो दिनों में चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की थी।

 

इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच किए जाने के वीडियो ऑनलाइन भी शेयर किए थे। ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके प्रचार के दौरान यही कानून लागू होगा? 

 

भाजपा ने कहा- संविधान का दिखावा करना पर्याप्त नहीं
भाजपा ने पोस्ट में कहा, 'केवल संविधान का दिखावा करना पर्याप्त नहीं है, संवैधानिक व्यवस्थाओं का भी पालन करना चाहिए। हम केवल यही अनुरोध करते हैं कि सभी संविधान का सम्मान करें।'मंगलवार को फडणवीस ने कहा कि ठाकरे चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग की जांच के बारे में अनावश्यक रूप से विरोध करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और 'रोना-धोना करके वोट मांग रहे हैं।'बैग की जांच में क्या गलत है? उन्होंने कहा कि ठाकरे की हताशा दिख रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap