logo

शिंदे, पवार या फडणवीस, कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला CM?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली हैं। सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा हैं।

Devendra Fadnavis is likely to be the CM face of Maharashtra

देवेंद्र फडणवीस, Image Credit: PTI

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत तो हासिल कर ली है लेकिन अब यह तय करना है कि सीएम की सीट पर बैठेगा कौन? मुख्यमंत्री पद पर आपसी सहमति जताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही है। 

देवेंद्र फडणवीस होंगे सीएम?

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं। वहीं, अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में माने जा रहे हैं। हालांकि, एकनाथ शिंदे का अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा अब शिंदे को सीएम पद न देने का विचार बना रही है। देखा जाए तो इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा ने जीतीं है। बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी महज 41 सीटों पर ही सिमट गई । 

अजित पवार का फडणवीस को समर्थन?

देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के समर्थन में अब अजित पवार भी हैं। उनका मानना है कि भाजपा सबसे अधिक सीटें जीतकर आई है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसको लेकर दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर लगातार जारी है। बीजेपी ने अजित पवार के साथ भी बैठक की है। सूत्रों की मानें तो फडणवीस भी अजित पवार के समर्थन में माने जा रहे हैं। ऐसे में पवार को राज्य में कोई बड़ा मंत्रालय सौंपा जा सकता है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद अमोल मिटकरी ने बताया है कि एनसीपी विधायक दल के नेता अजित पवार ही रहेंगे। 

फडणवीस के पाले में ही जाएगी सीएम की कुर्सी?

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह हर कोई जानना चाहता है। अगर महायुति को बहुमति मिला होता तो तस्वीर साफ रहती कि शिंदे ही सीएम होंगे। लेकिन बीजेपी को सबसे अधिक वोट हासिल होने के बाद यह माना जा सकता है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी फडणवीस के पाले में ही आएगी। 

 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर महायुति गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की। अकेले बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं। बहुमत का आकंड़ा पार करते हुए बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर राज्य में अपनी पावर बरकरार रखी है। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap