महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। 18 नवंबर को राज्य में राजनीतिक चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ चुनाव लड़ रहे दोनों गठबंधनों (महाविकास अघाड़ी-महायुति) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र में एक नारा 'बटेंगे तो कटेंगे' बहुत चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिया ये नारा अब महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित कर रहा है।
अपने नारे बटेंगे तो कटेंगे को सीएम योगी ने जब महाराष्ट्र में जाकर दोहराया तो बीजेपी के नेतृत्व में बने गठबंधन महायुति में असमंजस की स्थिति आ गई। महायुति में इस नारे का विरोध हो गया। बीजेपी के साथी उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने बटेंगे तो कटेंगे नारे का विरोध कर दिया। अजित पवार ने तो यहां तक कह दिया कि इस नारे का महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है।
क्या महायुति में सबकुछ ठीक नहीं?
अजित पवार के बयान के बाद जानता में साफ संदेश गया कि महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। अपने गठबंधन में बनी इस स्थिति पर महाराष्ट्र बीजेपी के सबसे बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस ने खुलकर बात की है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को लेकर परोक्ष रूप पर कांग्रेस पर हमला किया।
हिंदू विरोधी लोगों के साथ रहे हैं अजित
उन्होंने कहा, 'अजित पवार दशकों तक ऐसी विचारधाराओं के साथ रहे हैं जो धर्मनिरपेक्ष और हिंदू विरोधी रही हैं। खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वालों में कोई वास्तविक धर्मनिरपेक्षता नहीं है। अजित दादा ऐसे लोगों के साथ रहे हैं जिनके लिए हिंदुत्व का विरोध करना ही धर्मनिरपेक्षता है। उन्हें जनता का मूड समझने में थोड़ा समय लगेगा। वह या तो जनता की भावना को नहीं समझ पाए या इस बयान का मतलब नहीं समझ पाए या बोलते समय शायद कुछ और कहना चाहते थे।'
इतिहास की याद दिला रहे हैं योगी
धार्मिक एकता पर बीजेपी के रुख पर बात करते हुए फडणवीस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे का हवाला दिया। उन्होंने कहा, 'जब योगी कहते हैं, बटेंगे तो कटेंगे तो वह हमें इतिहास की याद दिला रहे हैं। यह भूमि छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे हमारे पूर्वजों की है, रजाकारों की नहीं।'
वर्तमान समय को धर्म युद्ध बताते हुए फडणवीस ने कहा कि हमारा धर्म युद्ध 'यतो धर्मस्ततो जयः' के सिद्धांत पर आधारित है, जहां सत्य है, वहां विजय है।
क्या बोले अजित पवार
वहीं, अजित पवार से जब देवेंद्र फडणवीस के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बयान के बारे में नहीं मालूम। मगर एनसीपी नेता ने कहा कि हम सभी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे का विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि बीजेपी की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है। एक राज्य का सीएम यहां आता है और कहता है बटेंगे तो कटेंगे हमने तुरंत कहा कि ऐसे नारे यहां काम नहीं करेंगे, क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। मुझे नहीं पता कि देवेंद्र जी का इस पर क्या जवाब है लेकिन हमें ये पसंद नहीं है।