logo

'BJP वाले आएं तो नाम मत बताना...', ऐसा क्यों बोलने लगे केजरीवाल?

जेपी नड्डा के बयान के बहाने अब अरविंद केजरीवाल पूर्वांचली मतदाताओं को रिझाने में लग गए हैं। उन्होंने कहा है कि BJP वाले आएं तो उन्हें वोटर कार्ड मत दिखाना।

arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल, Photo: AAP

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनावी मोड में हैं। एक दिन पहले वह विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दलित और आंबेडकर विरोधी बता रहे थे। अब केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान का जिक्र करते हुए आरोप लगाए हैं कि पूर्वांचली लोगों के वोट कटवाने की कोशिश हो रही है। अरविंद केजरीवाल ने आज लोगों से अपील की है कि अगर बीजेपी के लोग उनके घर आएं तो उनको अपने नाम न बताएं और वोटर कार्ड भी न दिखाएं। इससे पहले भी AAP नेता आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी के लोग वोटरों के नाम कटवाने में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर AAP और BJP के नेता चुनाव आयोग तक भी जा चुके हैं।

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे पी नड्डा की उस बात का जिक्र कर रहे थे जिसके जवाब में संजय सिंह सदन में ही भड़क गए थे। केजरीवाल ने कहा कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बहुत गलत बात बोली थी। केजरीवाल ने कहा, 'जेपी नड्डा ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली लोगों की तुलना रोहिंग्या और घुसपैठियों से की थी और कहा था कि बीजेपी के लोग फॉर्म भर-भरकर पूर्वांचली समाज के लोगों के नाम कटवा रहे हैं।' दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्यसभा में कहा था कि जिन लोगों ने दिल्ली में वोटरों के नाम कटवाने के लिए आवेदन दिया है, उन्होंने कारण भी बताए हैं।

क्या बोले केजरीवाल?

 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं पूर्वांचल के लोगों को कहना चाहता हूं कि हम आपके नाम वोटर लिस्ट से कतई कटने नहीं देंगे। आपको सम्मान दिया है हमने, आपको सम्मान की जिंदगी देंगे लेकिन एक चीज ध्यान रखना कि कोई बीजेपी वाला अगर आपके घर आए तो उसको अपना नाम मत बताना। उसको अपनी डीटेल्स मत दिखाना और उसको वोटर आईडी मत दिखाना। किसी बीजेपी वाले से संपर्क मत रखना।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'कोई बीजेपी वाला आएगा, हो सकता है कि वह आपका नाम कटवाने के लिए आपका नाम और वोटर आईडी डीटेल मांग रहा हो। नाम चेक करते रहना। कुछ दिनों के बाद इस बात को लेकर हम दिल्ली में पूर्वांचल समाज के हर व्यक्ति के पास जाएंगे। AAP सब के घर जाएगी और नड्डा साहब का यह वीडियो हम सबको दिखाएंगे कि किस तरह से BJP सुनियोजित तरीके से पूरी दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ एक साजिश रच रही है। संजय सिंह पूरी दिल्ली में यात्रा शुरू करेंगे और बीजेपी की इस साजिश के खिलाफ पूर्वांचल समाज के लोगों को एकजुट करेंगे।'

संसद में क्या हुआ था?

 

AAP लगातार आरोप लगा रही है कि BJP के लोग हर विधानसभा में चुन-चुनकर उसके मतदाताओं के वोट कटवा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। संजय सिंह ने यही मुद्दा संसद में भी उठाया था। इसी का जवाब देते हुए जे पी नड्डा ने कहा था, 'AAP कहीं इतने दिनों तक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोट पर ही तो सत्ता में नहीं बनी हुई थी? जिन लोगों के नाम कटवाने के लिए आवेदन दिए गए हैं, उनकी वजह भी बताई गई है। फिर चाहे वे पूर्वांचली हों, रोहिंग्या हों या फिर बांग्लादेशी हों।'

 

 

इसी पर संजय सिंह ने कहा था, 'यूपी, बिहार और पूर्वांचल के जो भाई 40-40 साल से दिल्ली में रहते आ रहे हैं, अपने खून पसीने से दिल्ली को बना रहे हैं, आप उन्हें रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहते हैं। हिम्मत कैसे हुई आपकी? राम सिंह वसंत विहार में रहते हैं, उनका वोट कटवाया गया। ये हिंदू लोग हैं, इनका नाम राम है।'

 

बता दें कि चुनाव से ठीक पहले AAP और बीजेपी वोटर लिस्ट में नामिल शामिल कराने और नाम कटवाने को लेकर आमने-सामने हैं। इसी को लेकर खुद अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जैस्मीन शाह और रीना गुप्ता जैसे नेता चुनाव आयोग से मिलने भी गए थे। इस पर AAP नेताओं ने कहा था कि चुनाव आयोग को 30 हजार पन्नों का सबूत दिया गया है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap