शिवसेना अध्यक्ष एकनाश शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत की बात दोहराई और राज्य की जनता को इसके लिए बधाई दी। शिंदे ने राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतान पर कहा कि उन्हें बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर है और मुझे मुख्यमंत्री के पद की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कभी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझा और आम आदमी बनकर जनता के लिए काम किया। हमने लाडली बहना योजना पर काम शुरू किया। इस दौरान शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करेंगे
उन्होंने कहा कि चुनाव में शिवसेना बाला साहब के विचारों को लेकर चली और चुनाव में जीत हासिल की। शिंदे ने खुद को लाडकी बहनों का भाई बताया और कहा कि लाडकी बहनें उनसे खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं और आगे महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करते रहेंगे।
मेरी तरफ से कोई अड़चन- शिंदे
शिंदे ने आगे कहा कि शिवसेना और उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। ढाई साल में हमने बहुत काम किया है। हम एनडीए का हिस्सा हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी फैसला करेंगे हमें मंजूर होगा। सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है।
परिवार के मुखिया हैं पीएम मोदी
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है तो अपने मन में कोई संदेह ना लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे। मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी।'
महायुति को प्रचंड जीत हासिल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे, जिसमें महायुति को प्रचंड जीत हासिल हुई है। महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीती हैं। महायुति में शामिल बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। वहीं, दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी।