logo

ट्रेंडिंग:

RJD की श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का फैसला

चुनाव आयोग ने कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है।

shweta suman

तेजस्वी यादव के साथ श्वेता सुमन। Photo Credit- Social Media

बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने का सिलसिला जारी है। चुनाव आयोग ने महागठबंधन को झटका दे दिया है। दरअसल, चुनाव आयोग ने कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है।

 

श्वेता सुमन का नामांकन उनके उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने की वजह से रद्द हुआ है। श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से आरजेडी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि श्वेता बिहार की मूल निवासी नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: 1969: एक चुनाव, 5 मुख्यमंत्री, हर बार गिरी सरकार

 

बीजेपी ने आरोप लगाया था कि श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली हैं। बीजेपी ने कहा है कि बिहार की किसी भी 'आरक्षित सीट' पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद फैसला

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर गौर करते हुए श्वेता सुमन के डॉक्यूमेंट्स की जांच की। आयोग ने जांच में पाया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था। हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता होने की जानकारी दी थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं माना और उनका नामांकन रद्द कर दिया।

VIP उम्मीदवार का नामांकन हुआ था रद्द 

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में महाठगबंधन को एक और झटका लगा था। महागठबंधन घटक दल के सहयोगी VIP के एक उम्मीदवार का नामांकन मंगलवार को रद्द हो गया था। सुगौली विधानसभा सीट से वीआईपी की ओर से नामांकन पर्चा भरने वाले उम्मीदवार इंजीनीयर शशिभूषण सिंह का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: '4 दिन दिल्ली में रहा लेकिन टिकट नहीं मिला', दशरथ मांझी के बेटे को मलाल

लोजपा को लगा था झटका

वहीं, 18 अक्टूबर को NDA में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। सीमा सिंह को लोजपा (रामविलास) ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।

 

अभी तक महागठबंधन से दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है। ऐसे में NDA को वॉक ओवर मिल गया है। अब महागठबंधन इन दोनों सीटों पर मजबूत निर्दलीय प्रत्याशियों को तलाश रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap