logo

ट्रेंडिंग:

आनंद BJP में गए, AAP के हुए रतन, पटेल नगर सीट पर हो गई अदला-बदली

2020 के विधानसभा चुनाव में पटेल नगर सीट पर BJP के उम्मीदवार रहे प्रवेश रतन आज AAP में शामिल हो गए हैं। इसी सीट से AAP के टिकट पर जीते राजकुमार आनंद अब BJP में हैं।

Pravesh ratn joins aap

AAP में शामिल हुए प्रवेश रतन, Image Source: AAP

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है लेकिन राजनीतिक दांवपेच हर दिन चले जा रहे हैं। सत्ता में वापसी के लिए हर कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं को तोड़ चुकी है। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत अब बीजेपी में हैं। पूरी उम्मीद है कि दोनों अपनी-अपनी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ेंगे। अब AAP ने भी BJP से 'बदला' लेने का काम शुरू कर दिया है। राज कुमार आनंद की सीट पटेल नगर से पिछली बार बीजेपी की ओर से चुनाव लड़े प्रवेश रतन को अब AAP में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि राज कुमार आनंद को जहां बीजेपी से टिकट मिल सकता है, वहीं प्रवेश रतन को AAP चुनाव लड़ा सकती है। यानी इस बार भी उम्मीदवार वही होंगे लेकिन दोनों की पार्टियां बदल गई हैं।

 

दरअसल, लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही राजकुमार आनंद ने दिल्ली सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पहले वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हुए और BSP के टिकट पर ही नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े। हालांकि, उनकी जमानत जब्त हो गई। लोकसभा चुनाव के ठीक बाद वह वह अपनी पत्नी और पूर्व विधायक वीणा आनंद के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। अब चर्चाएं हैं कि बीजेपी इस विधानसभा सीट से राजकुमार आनंद को ही टिकट भी दे सकती है। इस स्थिति में प्रवेश रतन का पत्ता कट सकता था। ऐसे में प्रवेश रतन ने पहले ही पाला बदल लिया है।

क्या बोले प्रवेश रतन?

 

AAP में शामिल होने के बाद प्रवेश रतन ने कहा, 'दिल्ली में AAP सरकार शिक्षा समेत तमाम चीजों को लेकर शानदार काम कर रही है। मैं अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। केजरीवाल की 6 रेवड़ियों से जाटव और ग़रीब समाज की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। इसे और आगे बढ़ाने को लेकर हम मिलकर काम करेंगे।' बता दें कि पटेल नगर सुरक्षित सीट है और यहां पर जाटव वोटों की संख्या भी निर्णायक साबित होती रही है। ऐसे में AAP को किसी ऐसे चेहरे की तलाश थी जो राजकुमार आनंद को चुनौती दे सके।

 

विधानसभा चुनाव में अपने हर पक्ष को मजबूत करने की दिशा में लगी आम आदमी पार्टी की नजर जिताऊ उम्मीदवारों पर है। यही वजह है कि अभी तक के 11 घोषित उम्मीदवारों में AAP ने ज्यादातर उन नेताओं को ही टिकट दिया है जो कांग्रेस या बीजेपी से आए हैं। राजकुमार आनंद से जाने से पटेल नगर में AAP को ऐसे ही एक चेहरे की तलाश थी। प्रवेश रतन 2020 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। ऐसे में AAP के लिए वह बेहतर उम्मीदवार हो सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap