logo

ट्रेंडिंग:

अब पंजाब बनाम गुजरात पुलिस की लड़ाई में क्यों फंसा दिल्ली चुनाव

दिल्ली चुनाव में अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी की लड़ाई पंजाब बनाम गुजरात पुलिस पर पहुंच गई है।

arvind kejriwal । Photo Credit: PTI

अरविंद केजरीवाल । Photo Credit: PTI

दिल्ली में 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। दोनों ने अपनी अपनी तरफ से एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। ऐसे में दिल्ली चुनाव में एक मोड़ आ गया है। अब बात अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस को हटाए जाने और उसकी जगह पर गुजरात पुलिस को लगाए जाने पर आकर टिक गई है।

 

शनिवार को केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली चुनाव से पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दिया। ये चल क्या रहा है?

 

केजरीवाल ने गुजरात के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के एक आदेश को शेयर किया था जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में गुजरात पुलिस की 8 यूनिट को तैनात किया जा रहा है।

 

अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि यह एक रूटीन प्रेक्टिस है कि चुनाव आयोग दूसरे राज्यों से पुलिसकर्मियों को हटाकर चुनाव वाले राज्यों में तैनात करता है ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

'झांसेबाज क्यों कहते हैं?'

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अब मुझे समझ आ गया कि आपको लोग झांसेबाज क्यों कहते हैं। केजरीवाल जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में, मुझे आश्चर्य है कि आप चुनाव आयोग के मानदंडों से अवगत नहीं हैं।

 

उन्होंने गुजरात ही नहीं, बल्कि विभिन्न राज्यों से सुरक्षा बलों का अनुरोध किया है। वास्तव में, भारत के चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है, जो एक नियमित प्रक्रिया है। उनके अनुरोध के अनुसार, 11/1/25 को निर्धारित चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपी की 8 कंपनियां दिल्ली भेजी गईं।

केजरीवाल जी, गुजरात का सेलेक्टिव जिक्र क्यों?'

 


उन्होंने यह भी कहा कि वह एडवॉन्स में सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स की 70 कंपनियां तैनात करेगी। इसके अलावा स्टेट आर्म्ड पुलिस या इंडिया रिजर्व बटालियन के लिए कहा गया है। इसमें से 10-10 बटालिय बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड से, 8-8 छत्तीसगढ़ और गुजरात से, 7-7 महाराष्ट्र और कर्नाटक से र पांच बटालियन राजस्थान से मांगी गई हैं। कुल मिलाकर 14,500 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी में तैनात किए जाएंगे। 

बीजेपी ने साझा की लिस्ट

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक लिस्ट शेयर की जिसमें दिखाया कि न सिर्प गुजरात बल्कि हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से मांगी गई है।

 

पंजाब पुलिस को हटाया गया

गुरुवार को पंजाब पुलिस ने आरोप लगाया कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अतिरिक्त सुरक्षा देने से हटा दिया गया। पंजाब पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग ने आदेश दिया कि दिल्ली चुनाव के पहले यह करना है।

 

पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्हें लगातार इस बात की रिपोर्ट मिल रही थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है।

 

इस पर दिल्ली पुलिस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की कोई भी सुरक्षा को नहीं हटाया गया है। 'हमने चार्ज ले लिया है। उन्हें 63 पुलिसकर्मियों के के साथ हमेशा जेड प्लस सिक्युरिटी दी गई है।'

वहीं पंजाब पुलिस गौरव यादव ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस को इनपुट देते रहेंगे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap