logo

ट्रेंडिंग:

नक्सली धमकियों का नहीं दिखा असर, लोगों ने की वोटिंग

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों ने नक्सलियों ने वोटिंग न करने के पोस्टर्स लगाए थे, इसके बावजूद लोगों ने बाहर निकल कर वोटिंग किया।

People in queue in jharkhand assembly election

झारखंड में पहले चरण के चुनाव के दौरान मतदान के लिए कतार में लगे लोग । फोटोः पीटीआई

झारखंड में पहले चरण का चुनाव जारी है। पहले चरण में 43 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक लगभग 46 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनापी में 11 बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका था।

सुरक्षा बलों ने फाड़ दिए पोस्टर्स

खास बात यह है कि यहां नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाए गए थे कि लोग चुनावी प्रक्रिया में भाग न लें। इसके बावजूद भारी संख्या में लोग बाहर निकल कर आए और वोटिंग की। सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त रही और सुरक्षा बलों ने इन पोस्टर्स को फाड़ दिया।

 

नक्सल प्रभावित एरिया में हुई अच्छी वोटिंंग

एएनआई की खबर के मुताबिक झारखंड के चीफ इलेक्टोरल अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इन पोस्टर्स को फाड़ दिया था और लोगों ने चुनावी प्रक्रिया में काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि दोपहर तक 253 पोलिंग स्टेशन पर 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी।

 

इसके अलावा बुद्ध पहाड़ एरिया में लंबी कतारें देखने को मिलीं जो कि नक्सल का गढ़ माना जाता है। झारखंड के सीईओ के मुताबिक बरगद गढ़वा के यूएमएस हेसतु में शांतिपूर्ण ढंग से पोलिंग जारी है जो कि लोकतंत्र के नए युग की पहचान है।

 

बुद्ध पहाड़ में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया है और लोगों ने बाहर निकल कर काफी उत्साह के साथ वोटिंग की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap