logo

ट्रेंडिंग:

'तो खत्म कर दो', उमर अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक पर क्या-क्या कहा?

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का मुकाबला करने के लिए INDIA ब्लॉक में अब दरार पड़ने लगी है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

omar abdullah

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला। (File Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

लोकसभा चुनाव से पहले बना विपक्षी पार्टियों का INDIA ब्लॉक अब टूटता नजर आ रहा है। एक के बाद एक INDIA ब्लॉक के नेता सवाल उठा रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी INDIA ब्लॉक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने INDIA ब्लॉक को बंद करने की बात तक कह डाली।

INDIA ब्लॉक में कुछ साफ नहींः अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक को लेकर कहा, 'बदकिस्मती की बात है कि INDIA ब्लॉक की कोई बैठक बुलाई नहीं जा रही है। इसका लीडर कौन होगा? एजेंडा क्या होगा? हम रहेंगे या नहीं रहेंगे? इसे लेकर कुछ साफ नहीं है।'

'दिल्ली चुनाव के बाद बैठक बुलाई जाए'

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'दिल्ली के चुनाव हो जाएं तो अच्छा होगा कि उसके बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं को बुलाया जाए और सबकुछ साफ किया जाए।'

 

उन्होंने गठबंधन के भविष्य पर कहा, 'जहां तक मुझे याद है इसकी कोई सीमा थी नहीं। अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए ये गठबंधन था तो इसको खत्म किया जाए। फिर हम अपना काम अलग से करेंगे। अंगर लोकसभा चुनाव के बाद ये विधानसभा चुनाव के लिए भी था, तो हमें मिलकर काम करना होगा।'

 

दिल्ली चुनाव पर क्या बोले अब्दुल्ला?

उमर अब्दुल्ला से दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर भी सवाल किया गया। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस और वहां जो पॉलिटिकल पार्टी हैं, वो तय करें कि बीजेपी का मुकाबला किस तरह से किया जा सकता है।'

क्या टूट रहा है विपक्ष का गठबंधन?

दिल्ली में ही इंडिया गठबंधन में दरारें पड़ गई हैं। इंडिया ब्लॉक के दो अहम घटक- ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन का ऐलान किया है। कांग्रेस से सबने किनारा किया है। चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनावों की घोषणा की, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने AAP के साथ होने का दावा कर दिया। और तो और, दिल्ली में कांग्रेस चुनाव भी अकेले ही लड़ रही है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap