logo

ट्रेंडिंग:

7 गारंटी के सहारे झारखंड जीत लेगा INDIA गठबंधन? पढ़िए क्या हैं वादे

झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। 7 गारंटियों वाले इस मैनिफेस्टो को न्याय पत्र कहा गया है।

india alliance leaders at the launch of manifesto

INDIA गठबंधन का मैनिफेस्टो जारी करते नेता, Source: Hemant Soren X Handle

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इन सभी पार्टियों ने मिलकर यह मैनिफेस्टो जारी किया है। इस मैनिफेस्टो के 7 अहम बिंदु हैं गठबंधन की ओर से 7 गारंटी कहा जा रहा है। इसमें सस्ता गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन, 1932 आधारित खतियान, आरक्षण, रोजगार की गारंटी, मैय्या सम्मान की राशि देने की गारंटी, मुफ्त शिक्षा देने की गारंटी और किसान कल्याण की गारंटी शामिल है। यह मैनिफेस्टो जारी करने के मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

 

रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के लिए कहा, 'उनको घुमा फिराकर बात करने की आदत है। संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहां तय करें, बेंगलुरु में तय करें या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा कीजिए। अगर आपको मुझसे डिबेट करने में शर्मिंदगी हो रही है तो कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की मोदी की गारंटी दीजिए, जो आपने 11 सालों में नहीं की!'

क्या हैं INDIA गठबंधन के वादे?

 

अपने 7 वादों के तहत इस गठबंधन ने फिर से सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियों और गरीबों के लिए 15 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया है। 'न्याय पत्र' के नाम से जारी किए गए इस मैनिफेस्टो में मइयां योजना पर भी खूब जोर दिया गया है। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, 'चुनाव में मतदाताओं को यह बताना जरूरी होता है कि उन्हें किसी पार्टी के लिए क्यों वोट करना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए INDIA ब्लॉक के नेता यहां इकट्ठा हुए हैं। हम आपके सामने 7 गारंटी रख रहे हैं जिन्हें हम चुनाव के बाद पूरी करेंगे।'

खाद्य सुरक्षा का वादा

 

इसके तहत, 450 रुपये में गैंस सिलिंडर देने और हर व्यक्ति के हिसाब से हर महीने 7 किलो राशन देने का वादा किया गया है।

1932 पर आधारित खतियान की गारंटी

 

गठबंधन ने वादा किया है कि 1932 के आधार पर खतियान को लागू किया जाएगा। साथ ही, सरना धर्म कोड भी लागू होगा।

मइयां सम्मान योजना

 

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

सामाजिक न्याय की गारंटी

 

इस बार गठबंधन ने अपने कोर वोटर को साधने के लिए आरक्षण का दांव सोच-समझकर खेला है। गठबंधन का वादा है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो अनुसूचित जनजाति को 28 पर्सेंट, अनुसूचित जाति को 12 पर्सेंट और ओबीसी को 27 पर्सेंट आरक्षण दिया जाएगा।

रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी

 

15 लाख के हेल्थ इंश्योरेंस और 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया है।

शिक्षा की गारंटी 

 

INDIA गठबंधन ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा है कि झारखंड के हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा। साथ ही, जिला मुख्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

किसान कल्याण की गारंटी

 

किसानों पर ध्यान देते हुए कहा गया है कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3200 रुपये किया जाएगा और अन्य फसलों के लिए MSP में 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी की जाएगी।

बता दें कि झारखंड के विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। इस बार चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap