नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाला करोल बाग विधानसभा क्षेत्र अपने बाजार और खाने-पीने की चीजों के लिए प्रसिद्ध है। यह दिल्ली के सबसे पुराने शॉपिंग सेंटरों में से एक है। इस एरिया में आपको बड़े एयर-कंडीशन्ड शोरूम से लेकर छोटी, अनोखी दुकानें दिख जाएंगी।
विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार भी मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही दिख रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के सेंट्रल दिल्ली में पड़ने वाली करोल बाग सीट काफी चर्चित सीटों में से एक है।
समस्याएं क्या हैं
करोल बाग इलाके में मुख्य रूप से पानी की समस्या है। इस इलाके में कहीं पानी की दिक्कत है तो कहीं पर सीवर लाइन्स ब्लॉक रहती हैं।
साथ ही लोगों का कहना है कि एमसीडी के अधिकारी कई बार मकान को तोड़ने की बात भी करते हैं। इसके अलावा डीडीए फ्लैट्स के आसपास के एरिया में ट्रैफिक की समस्या रहती है। सीवर संबंधी दिक्कतों से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।
2020 में क्या हुआ
यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने जीत दर्ज की थी। दूसरे स्थान पर बीजेपी के योगेंद्र चंदौलिया रहे थे और तीसरा स्थान कांग्रेस के गौरव धनक को प्राप्त हुआ था।
विशेष रवि को कुल 67,494 वोट मिले थे जो कुल वोटों का 62.23 फीसदी था, जबकि बीजेपी को 35,734 वोट मिले थे जो कि कुल वोटों का 32.95 फीसदी था। अगर कांग्रेस की बात करें तो उसे सिर्फ 3365 वोट मिले थे जो कि कुल वोट शेयर का 3.10 प्रतिशत था।
राजनीतिक इतिहास क्या है
ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो बीजेपी की यहां पर अच्छी पैठ रही है। साल 1993 में जिस साल दिल्ली में विधानसभा का गठन हुआ उस वर्ष बीजेपी कैंडीडेट सुरेंद्र पाल रतवाल ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद 1998 में कांग्रेस की लहर चली तो वह कांग्रेस कैंडीडेट मोती लाल बोकोलिया से हार गए।
हालांकि, 2003 में चुनाव में बाजी पलट गई और सुरेंद्र पाल रतवाल दूसरी बार विधायक चुन लिए गए। 2008 में रतवाल फिर से जीत गए और तीसरी बार विधायक बने।
फिर 2013 में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद से इस सीट पर उसी का कब्जा रहा है।
क्या हैं समीकरण
जातीय या धार्मिक समीकरण की बात करें तो इस सीट पर लगभग 90 प्रतिशत हिंदू, 2.5 प्रतिशत मुस्लिम हैं। हिंदुओं में सबसे ज्यादा संख्या अनुसूचित जातियों की है, इसीलिए यह सीट आरक्षित में घोषित की गई है।
इस बार कौन लड़ रहा?
करोल बाग सीट पर इस बात आम आदमी पार्टी ने विशेष रवि को बीजेपी ने दुष्यंत कुमार गौतम को और कांग्रेस ने राहुल धानक को टिकट दिया है।