आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए दलित छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। पूर्व सीएम ने ऐलान किया है कि जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा दिल्ली सरकारी उठाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए सरकार 'डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप' शुरू करेगी।
आप सुप्रीमों ने कहा कि जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण की थी, वैसे ही अब दिल्ली के दलित समाज के बच्चे भी विदेश जाकर बिना किसी खर्च के पढ़ाई कर सकेंगे।
कोई भी दलित बच्चा वंचित नहीं रहेगा
उन्होंने कहा, 'कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रह जाए। इसलिए आज मैं डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप ऐलान करता हूं। दलित समाज का कोई भी बच्चा अगर दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में बढ़ना चाहेगा तो वह बच्चा उस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले ले बस... दाखिला लेने के बाद पढ़ाई, आने-जाने और अन्य सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।'
12वीं तक मिलती रहेगी मुफ्त शिक्षा
इस योजना के साथ ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार 12वीं क्लास तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देना जारी रखेगी। सरकारी नौकरी के लिए की तैयारी के लिए भी फ्री कोचिंग सुविधा मिलती रहेगी। साथ ही ग्रेजुएशन के मेधावियों को पुरस्कार और प्रोत्साहन भी मिलता रहेगा।
आंबेडकर के पद चिन्हों पर चलें
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जैसे बाबा साहब आंबेडकर को उस समय विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान दिक्कत हुई थी। आज आजाद भारत में किसी भी छात्र को विदेशी की किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।' उन्होंने दलित समाज से डॉक्टर आंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने और उनके आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।