logo

दिल्ली चुनाव को लेकर केजरीवाल ने एक नया दांव चल दिया!

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में केजरीवाल सभी वर्गों को साधने में लगे हैं। अब उन्होंने एक नई घोषणा कर दी है।

aam admi party convener arvind kejriwal : Photo: PTI

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल । फोटोः पीटीआई

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अगले साल होने वाला है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने कमर कस रखी है। जहां बीजेपी लगातार पोस्टर बैनर के जरिए आम आदमी पार्टी की नीतियों की आलोचना कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी एक के बाद एक घोषणाएं करती जा रही है और एक-एक वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है।

 

चाहे वह दिल्ली में महिला सम्मान योजना की राशि बढ़ाने की बात हो, चाहे ऑटो रिक्शा वालों की बेटियों को उनकी शादी के लिए एक लाख रुपये देने की बात, केजरीवाल ने पूरी कोशिश की है दिल्ली के सभी वर्गों के लोगों को अपने पाले में कर लिया जाए।

 

अब इस कड़ी में एक और योजना जुड़ गई है जिसके जरिए केजरीवाल ने राज्य के युवा और छोटे उद्यमियों के साथ-साथ दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को साधने की कोशिश की है।

'मुख्यमंत्री स्वालंबन रोजगार योजना' की घोषणा

केजरीवाल ने शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोजगार योजना' की घोषणा की है। इसके जरिए दिल्ली के युवाओं व छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के साथ-साथ अन्य योग्य लोगों को 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा।

 

आधिकारिक बयान के मुताबिक यह ऋण काफी कम ब्याज दर पर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि इसके जरिए छोटे उद्यमियों के वित्तीय समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी, जिससे न सिर्फ नया रोजगार शुरू कर पाएंगे बल्कि अपने रोज़गार को आगे भी बढ़ा पाएंगे।

क्या है योजना

इस योजना के तहत कम ब्याज पर लोने के साथ-साथ सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान है। सामान्य आवेदकों को 10 प्रतिशत, महिला और एक्स-सर्विसमेन को 15 प्रतिशत और शारीरिक रूप से दिव्यांगों व विधवाओं को 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

 

हालांकि, नियम के मुताबिक सभी प्रोजेक्ट इस तरह से होने चाहिए जो कि दिल्ली मास्टर प्लान और लोकल रेग्युलेशन से मिलते हुए हों।

किसको मिलेगा?

इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। योजना दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन के तहत काम करेगी। योजना के तहत 18 साल और उससे ऊपर के कॉलेज ड्रॉप आउट, व्यापारी, शिल्पकार, दिव्यांग और विधवा महिलाएं शामिल हैं।

लाखों युवाओं को साधने की कोशिश

इस स्कीम के सहारे केजरीवाल ने चुनाव के पहले लाखों युवाओं को साधने की कोशिश की है। बीजेपी का फोकस भी युवाओं पर हमेशा रहा है। पीएम मोदी ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार के वोटर्स को बधाई देते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी।

'रेवड़ी कल्चर' कहती रही है बीजेपी

बीजेपी आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली-पानी और अन्य फ्रीबीज़ को 'रेवड़ी कल्चर' कहकर खारिज करती रही है। इसी साल जुलाई में पीएम मोदी ने भी कहा था कि रेवड़ी कल्चर देश के लिए बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा था कि देश में विपक्ष रेवड़ी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है, जो कि देश के लिए बहुत ही घातक है।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap