logo

ट्रेंडिंग:

फ्री बिजली, महिला, ऑटो वाले; इस बार दिल्ली को कैसे साधेंगे केजरीवाल

दिल्ली में केजरीवाल सभी वर्गों के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए कई घोषणाएं कर रहे हैं। जानें क्या है उनकी इस बार की रणनीति?

AAP supremo Arvind Kejriwal : PTI

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल । पीटीआई

दिल्ली में चुनावी दौर शुरू हो गया है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपने अपने तरीके से जनता के साथ कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां बीजेपी जगह जगह पोस्टर लगाकर निगेटिव कैंपेनिंग में जुटी है कि कैसे केजरीवाल की वजह से दिल्ली की जनता का नुकसान हुआ, वहीं केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं और अलग-अलग वर्ग के लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

इसके लिए केजरीवाल फिर से अपने चिर-परिचित स्टाइल से घोषणाएं कर रहे हैं जहां पर अलग अलग वर्गों के लिए छूट, सुविधाएं और आर्थिक सहायताएं शामिल हैं। इसे भले ही बीजेपी रेवड़ी कहकर खारिज करती रही हो और केजरीवाल को घेरने की कोशिश करती रही हो लेकिन वास्तव में केजरीवाल को अपनी इस रणनीति पर पूरा भरोसा है।

 

तो ऐसे में जानते हैं कि इस बार केजरीवाल के पिटारे में क्या है, और वह हर वर्ग को किस तरह से साधने की कोशिश कर रही है।

महिला सम्मान योजना

भारतीय राजनीति में इस वक्त न सिर्फ केजरीवाल बल्कि हर पार्टी साधने में जुटी हुई है, चाहे वह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हों, झारखंड में हेमंत सोरेन हों या फिर महाराष्ट्र में महायुति और कांग्रेस हो।

 

केजरीवाल ने भी महिला वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को एक हजार से बढ़ाकर 2100 कर दिया है।

इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने हाल ही में कहा, 'दिल्ली की हर महिला को अब से हर महीने सीधे आर्थिक मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार के लिए यह खर्च नहीं वरदान है। हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद समृद्धि लाएगा'

 

बीजेपी ने जब इसकी यह कहकर आलोचना की कि दिल्ली की वित्तीय स्थिति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा तो केजरीवाल ने कहा कि, 'मैं जादूगर हूं। मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं, कहां बचाना है और कहां खर्च करना है। अगर मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा करता हूं।'

महिला सम्मान योजना के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने इस बार के बजट में 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

ऑटो रिक्शा वालों को साधने की तैयारी

पार्टी की स्थापना से ही ऑटो रिक्शा वाले केजरीवाल के समर्थक रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल ने एक बार फिर से ऑटो रिक्शा वालों के लिए कई घोषणाएं की हैं। 

 

ऑटो रिक्शा वालों के लिए केजरीवाल ने 15 लाख की जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा की घोषणा की। साथ ही उनकी बेटियों की शादी के लिए

एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की। 

 

इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने ऑटो रिक्शा वालों को साल में दो बार यूनिफॉर्म बनवाने के लिए 2500 रुपये का भत्ता और उनके बच्चों के लिए फ्री कोचिंग क्लासेज की व्यवस्था करने का वादा किया।

 

एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर नवनीत सिंह के घर पर विजिट करते हुए उन्होंने कहा, 'ऑटोरिक्शा चालकों ने मेरी पहली चुनावी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, और मुझे विश्वास है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि हर यात्री AAP को वोट दे'

 

ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स के साथ कनेक्ट दिखाने के लिए उन्होंने नवनीत के साथ उन्होंने खाना भी खाया।

युवाओं और बिजनेस पर नजर

आम आदमी पार्टी का ध्यान युवाओं और बिजनेस पर भी है।  दूसरी तरफ, AAP का ध्यान युवाओं और नए व्यवसायों पर है। यह बात बिजनेस ब्लास्टर्स सीनियर्स कार्यक्रम में दिखता है। 

 

यह विश्वविद्यालय और आईटीआई छात्रों को नए व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है, जिसमें प्रत्येक टीम को 50,000 रुपये तक की सीड फंडिंग दी जाती है। यह पहल स्मार्ट विचारों को काम करने वाले व्यवसायों में बदलने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान करती है।

 

पिछले हफ्ते दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  बिजनेस ब्लास्टर उस समस्या को खत्म करने में मदद करेगा ताकि युवा अपने लिए स्वरोजगार की व्यवस्था कर सकें।

फ्री बिजली स्कीम

इसके अलावा फ्री बिजली-पानी की नीतियों पर आगे भी चलने का वादा किया है। दिल्ली विधानसभा में तो बोलते हुए केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी चाहती थी कि बिजली अदाणी को बेच दी जाए, लेकिन जब मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे जेल भेज दिया गया।

 

200 यूनिट फ्री बिजली दिल्ली के लोगों को उपलब्ध कराने के लिए इस बार के बजट में 3250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

पीएम मोदी भी राज्यों द्वारा दिए जाने वाले इस तरह की सब्सिडी या पैसे को रेवड़ी कल्चर कहकर खारिज करते रहे हैं लेकिन केजरीवाल इस कल्याणकारी नीतियां कहते हैं।

 

दिल्ली में इन स्कीमों को लागू करने के लिए कुल 6,327।75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो कि दिल्ली के कुल बजट, जो कि 76 हजार करोड़ रुपये का है, उसका 8।3 प्रतिशत है।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap