भोजपुरी फिल्मों के मशहूर ऐक्टर और गायक खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में औपचारिक रूप से शामिल हो गए। इस मौके पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने खेसारी की तारीफ करते हुए कहा कि वे न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में एक प्रतिभाशाली कलाकार, अच्छे इंसान और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं।
तेजस्वी ने कहा, ‘खेसारी लाल यादव को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद मिला है। आज वे अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं।’ इस अवसर पर RJD के राज्य अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं।
माइग्रेशन का उठाया मुद्दा
खेसारी ने इस मौके पर कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बिहार से कोई बाहर न जाए। गुजरात, कोलकाता और दिल्ली के लोग यहां आएं और काम करें।’ खेसारी ने यह भी कहा, ‘तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में जो काम किया, उसे सबने देखा है। मैं दिल से हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहा हूं। मुझे राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती का प्यार मिला है। बिहार बदलाव चाहता है, और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं।’
छपरा से चुनाव लड़ेंगे खेसारी
खेसारी लाल यादव के RJD में शामिल होने के साथ यह माना जा रहा है कि पक्का हो गया है कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। जब खेसारी से पूछा गया कि वे या उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, 'चाहे वे लड़ें या मैं, बात एक ही है। वे मेरी जीवनसाथी हैं।'
चंदा देवी लड़ सकती हैं चुनाव
इससे पहले बुधवार को खेसारी ने कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा, 'मैं पिछले चार दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वे मान गईं, तो हम नामांकन दाखिल करेंगे, वरना मैं सिर्फ प्रचार करूंगा और तेजस्वी भैया को जिताने की कोशिश करूंगा।'
चंदा देवी, खेसारी लाल यादव की पत्नी, हमेशा सुर्खियों से दूर रही हैं। खेसारी ने कई बार इंटरव्यू में बताया कि उनके शुरुआती संघर्षों में चंदा ने उनका साथ दिया। दंपति के दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।
दो चरणों में होंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, बिहार में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। रैलियां, रोडशो और जनसभाएं हो रही हैं, ताकि नेता अपनी बात जनता तक पहुंचा सकें। खेसारी लाल यादव जैसे लोकप्रिय चेहरे के RJD में शामिल होने से पार्टी को युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है।