logo

ट्रेंडिंग:

केजरीवाल को झटका! जमानत के 10 लाख भरने वाला नेता BJP में चला गया

शराब घोटाले में केजरीवाल के लिए 10 लाख का बॉण्ड भरने वाले नेता कुलदीप मित्तल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा पार्टी मुद्दों से भटक गई है।

kuldip mittal । Photo Credit: X/ @kuldipmittal2

कुलदीप मित्तल बीजेपी में शामिल होते हुए । Photo Credit: X/ @kuldipmittal2

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी को एक और झटका लग गया है। दरअसल, आप नेता कुलदीप मित्तल ने मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया। कुलदीप मित्तल आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत के लिए कथित तौर पर 10 लाख रुपये का बॉण्ड भरा था।

 

माना जा रहा है कि उन्होंने पार्टी से विधानसभा का टिकट मांगा था लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके बीजेपी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप मित्तल ने कहा था कि उन्होंने अपनी ओर से शराब घोटाले मामले में केजरीवाल के लिए 10 लाख रुपये का बॉण्ड भरा था। उनका कहना था कि उन्हें टिकट देने का इशारा किया गया था।

क्या लगाया आरोप

मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों से भटक गई है और ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी वे खत्म हो गए हैं। आज एक ही मुद्दा है कि जितना भ्रष्टाचार किया जा सके, करो।

 

उन्होंने कहा कि जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं। इन्हीं बातों से दुखी होकर पार्टी छोड़ दी है।

इस्तीफे में क्या लिखा

अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, 'जिस प्रकार पार्टी में जमीनी और पुराने कार्यकर्ता जिनके कड़े संघर्ष और पसीने की मेहनत से पार्टी स्थापित होकर अस्तित्त्व में आई, उनको नजरअंदाज किया जा रहा है। पार्टी बुनियादी मुद्दों से हटकर दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है उसी से मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर रहा हूं।'

क्या कहा बीजेपी ने

वहीं बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के नेता कुलदीप मित्तल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कुलदीप मित्तल ने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख रुपये की जमानत दी थी। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap