logo

ट्रेंडिंग:

फॉलोअर 56 लाख, वोट सिर्फ 156, कहां धोखा खा गए एजाज खान?

अभिनेता एजाज खान ने मुंबई के वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा है। एक्टर को महज 153 वोट मिले हैं।

ajaz khan

एजाज खान (क्रेडिट इमेज: इंस्टाग्राम)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में महायुति अपनी सरकार बनाते हुए दिख रही है। फिलहाल के लिए वोटिंग जारी है। इन सबके बीच महाराष्ट्र की वर्सोवा (Versova) सीट चर्चा में है। इस सीट से एक्टर और खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज खान (Ajaz Khan) ने चुनाव लड़ा था। एजाज अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाजप पार्टी (कांशीराम) से नामांकन भरा था। अब मतगणना के नतीजे सामने आ रहे हैं। 10वें राउड तक एजाज को सिर्फ 153 वोट मिले हैं। एजाज से ज्यादा वोट तो नोटा के खाते में गिरे है। एक्टर के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एजाज अपने फॉलोअर्स को वोटर्स में बदलने में बुरी तरह से नाकमयाब रहे। 

 

एजाज ने मई 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भी उन्हें हार मिली थी। वर्सोवा सीट से इस बार फिर वो चुनावी मैदान में हैं। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ऐजाज खान के लिए चुनाव प्रचार किया था। आइए जानते हैं कौन है अभिनेता एजाज खान?

 

कौन हैं एजाज खान

 

एजाज खान पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक हैं। एक्टर ने साल 2003 में फिल्म 'पथ' में डेब्यू किया था। ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। उनके काम को टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' से पहचान मिला थी। एक्टर ने शो में विलेन का किरदार निभाया था। साल 2008 में एजाज ने सलमान खान के शो बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था। बिग बॉस 7 के घर में उन्हें अक्सर सलमान खान से फटकार पड़ती थी। एजाज कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। 

 

कंगना को दी थी जान से मारने की धमकी

 

कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के दौरान जाने से मारने की धमकी दी गई थी। सिख समुदाय के कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में एजाज खान भी नजर आए थे। एजाज अक्सर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap