logo

ट्रेंडिंग:

Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में किसकी बन रही है सरकार?

महाराष्ट्र में मतदान खत्म हो चुका है। जानिए क्या कहते हैं एक्जिट पोल्स?

Maharashtra Exit Poll : PTI

महाराष्ट्र एक्जिट पोल । पीटीआई

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम के 6 बजे तक चली। इस दौरान महाराष्ट्र में कुल 58.22 फीसदी मतदान रहा। पिछली बार साल 2019 में कुल 61.4% फीसदी मतदान रहा था. पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान कम रहा।

हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार के समीकरण अलग हैं। पिछली बार मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस व एनसीपी के बीच था। लेकिन इस बार शिवसेना और एनसीपी में टूट की वजह से समीकरण काफी बदल गए हैं।

 

किसके बीच है मुकाबला

इस बार मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी है जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के बीच है। शिवसेना और एनसीपी में दो फाड़ होने की वजह से यह देखना होगा कि इन पार्टियों के मतदाता विधानसभा चुनावों में किसके साथ अपना विश्वास प्रकट करते हैं।

 

क्या रहे मुद्दे

इस बार चुनाव में किसानों का मुद्दा काफी प्रमुख रहा। यही कारण है पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों अपनी चुनावी रैलियों में किसानों की बात करते हुए नज़र आए। मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में सोयाबीन की बिक्री के मुद्दे पर वोटिंग होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में विधानसभा की 100 सीटें आती हैं, जो कि काफी बड़ी संख्या है।

इसके अलावा महायुति अपनी लाडकी बहिण योजना को काफी कारगर मानती है। उसे लगता है कि चुनाव में उसे इसका लाभ मिलेगा. इसीलिए महायुति ने इसकी रकम को 1500 से बढ़ाकर 2100 करने की घोषणा की। हालांकि, कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रही. वोटर्स को लुभाने के लिए उसने महालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 3000 रुपये देने की घोषणा की।

 

साथ ही बेरोज़गारी भी महाराष्ट्र चुनाव में एक बड़ा मुद्दा रहा। बेरोज़गारों के लिए महायुति और एमवीए ने अपने-अपने मैनिफेस्टो में तमाम घोषणाएं की। महाराष्ट्र में बेरोजगारी भी एक मुद्दा थी. इसीलिए महायुति ने रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सहायता के रूप में हर महीने 25 लाख नौकरियां उत्पन्न करने के साथ ही 10 लाख छात्रों को हरमहीने 10 हजार रुपये ट्यूशन फी देने का वादा किया है।

 

Exit Poll महायुति (BJP+ NCP+ Shiv Sena) महा विकास अघाड़ी (Congress+ NCP-SP + Shiv Sena-UBT)
AI एक्जिट पोल 129-159 124-154
जेवीसी 159 116
इलेक्टोरल एज 118+ 150+
पीपल्स पल्स 175-195 85-112
P-MARQ 137-157 126-146
Matrize 150-170 110-130
न्यूज24-चाणक्य 152-160 130-138
Poll-Diary 122-186 69-121

 

 

एक्जिट पोल के आधार पर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। मैट्राइज़ एक्जिट पोल ने महायुति को 150 से 170 सीटें तो महा विकास अघाड़ी को 110 से 130 सीटें दी हैं। वहीं न्यूज24 चाणक्य के मुताबिक महायुति को 152-160 सीटें तो वहीं महा विकास अघाड़ी को 130-138 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

वहीं चाणक्य के हिसाब से बीजेपी को 90, शिवसेना को 48 और एनसीपी को 22 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। जबकि एमवीए घटकों की बात करें तो कांग्रेस को 63, शिवसेना (यूबीटी) को 35 और एनसीपी (एसपी) को 40 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।

 

वहीं P-MARQ के मुताबिक महायुति को 137 से 157 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं तो महा विकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं।

 

वहीं इलेक्टोरल एज के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति को 118 प्लस और महा विकास अघाड़ी को 150 प्लस सीटें मिल रही हैं। 

 

एआई एक्जिट पोल के मुताबिक महायुति को 129-159 और महा विकास अघाड़ी को 124-154 सीटें मिली हैं।

 

गडकरी बोले- कि कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया वह हमने 10 साल में करके दिखाया और इसीलिए हम चुनाव जरूर जीतेंगे।

 

पीपल्स पल्स ने महायुति गठबंधन (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी) गठबंधन को 182 से ज्यादा सीटें दी हैं। महाविकास अघाड़ी (शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार) को 97 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। अन्य पार्टियों के खाते में 9 सीटें जाती नजर आ रही हैं। -मैट्रिज के मुताबिक महायुति को 150 से 170 सीटें मिल रही हैं, कांग्रेस को 110 से 130 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, वहीं अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। -पी-मार्क के सर्वे में बताया गया है कि 137 से 157 सीटें एनडीए के खाते में जाती नजर आ रही हैं, वहीं एमवीए गठबंधन के खाते में 126 से 146 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। -चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 152 से 160 सीटें, एमवीए को 130 से 138 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें मिल रही हैं। -लोकशाही मराठी और रुद्रा के सर्वे में 128 से 142 सीटें एनडीए के खाते में जाती नजर आ रही हैं, वहीं 125 से 138 सीटें एमवीए को मिल रही हैं। अन्य के खाते में 18 से 23 सीटें मिल रही हैं। -टाइम्स नाऊ नवभारत के सर्वे में एनडीए को 150 से 167, एमवीए के खाते में 107 से 125 सीटें और अन्य के खाते में 13 से 14 सीटें मिल रही हैं।

 

महाराष्ट्र में 61.4 फीसदी रहा मतदान

 

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी जो कि शाम के 6 बजे तक चली। इस दौरान महाराष्ट्र में कुल 58.22 फीसदी मतदान रहा। पिछली बार साल 2019 में कुल 61.4% फीसदी मतदान रहा था. पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान कम रहा। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार के समीकरण अलग हैं। पिछली बार मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस व एनसीपी के बीच था। लेकिन इस बार शिवसेना और एनसीपी में टूट की वजह से समीकरण काफी बदल गए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap