महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड और ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीत लिया है। चुनाव जीतने के बाद महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जीत के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार किया है। साथ ही अजित पवार को असली एनसीपी के तौर पर मान्यचा मिली है।
महायुति को मिली जीत से गदगद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दिलाई है। उन्होंने कहा, 'इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। उन्होंने जो नारा दिया था 'एक हैं तो सेफ हैं'उसके अनुसार सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया। यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है।'
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं'
जीत से उत्साहित उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं। चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं। मुझे लगता है कि इस जीत में मेरा योगदान छोटा है, यह हमारी टीम की जीत है।
सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं
महाराष्ट्र का अलगा मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का में सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला लेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है।
आम आदमी को सुपरमैन में बदलना है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार आम आदमी की सरकार थी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। महिलाएं, बच्चे और किसान हमारे लिए मुख्य केंद्र बिंदु थे। हम आम आदमी को सुपरमैन में बदलना चाहते हैं। मेरे लिए, सीएम का पूर्ण रूप चीफ मिनिस्टर नहीं, बल्कि कॉमन मैन है।
लड़की बहन योजना को गेम चेंजर
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने लड़की बहन योजना को महायुति के लिए गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि लड़की बहन योजना ने हमारे विरोधियों को हरा दिया। मैंने अपनी याददाश्त में ऐसी जीत नहीं देखी। हम जीत से विचलित नहीं होंगे, लेकिन इससे हमारी जिम्मेदारी जरूर बढ़ गई है। हमें अब जिम्मेदारी से पेश आना होगा। खास तौर पर वित्तीय अनुशासन की जरूरत है ताकि हम अपने सभी वादे पूरे कर सकें।
ईवीएम पर बोले अजित पवार
पवार ने आगे कहा कि जो लोग ईवीएम को दोष दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि हम ईवीएम पर ही लोकसभा हारे और अब हम ईवीएम पर ही झारखंड हारे हैं। हमने बहुत कम अंतर से कुछ सीटें खोई हैं। यह गठबंधन महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए अगले 5 साल तक साथ मिलकर काम करेगा।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति को 228 सीटें मिली हैं। इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा 132, शिवसेना को 55 और एनसीपी को 41 सीटों पर शानदार जीत मिली है।