logo

ट्रेंडिंग:

महायुति vs MVA: महाराष्ट्र में किसके पिटारे में क्या है? पढ़िए वादे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों गठबंधन महाविकास अघाड़ी और महायुति ने अपने-अपने चुनावी वादे जनता के बीच रख दिए हैं। दोनों ने इसमें महिला, किसान, रोजगार को लेकर जनता से वादे किए हैं।

mahavikas aghadi maharashtra

मंच पर मौजूद महाविकास अघाड़ी के नेता, Source-Congress X

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दोनों गठबंधन महाविकास अघाड़ी और महायुति चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच एमवीए और महायुति ने अपने-अपने चुनावी वादे भी जनता के बीच जारी कर दिए हैं। एमवीए ने बुधवार को अपनी पांच गारंटी जारी कर दी। इसमें महिला, किसान, बेराजगारों को आर्थिक सहायता और परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल हैं। 

 

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं। सभी दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा का आयोजन किया, जिसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के बड़े नेता शामिल रहे। 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से खुलकर बीजेपी और शिंदे सरकार पर हमला किया। इस दौरान एमवीए के नेताओं ने चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र भी जारी किया। 

ये हैं एमवीए की पांच गारंटी

  • महालक्ष्मी: एमवीए ने महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है। साथ ही महिलाओं को पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी।
  • कृषि समृद्धि: महाराष्ट्र में सभी किसानों के 3 लाख रुपये तक के कृषि लोन माफ किए जाएंगे। इसके अलावा, लगातार अपने लोन चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन भुगतान भी प्रदान किया जाएगा।
  • युवकन्ना शब्द: महाराष्ट्र राज्य के हर बेरोजगार युवक को 4,000 रुपये की माह सहायता प्रदान की जाएगी।
  • कुटुंब रक्षण: महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। वहीं, सरकारी हॉस्पिटलों में जरुरी दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी।
  • समानता हामी: हाशिए पर खड़े समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना आयोजित की जाएगी। जाति जनगणना के बाद, हम आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को हटा देंगे।

इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो बड़े गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी का गठन किया था। दूसरी तरफ महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एवीए ने शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि महायुति को झटका लगा है।

महायुति ने जनता से किए ये 10 वादे

  • महायुति ने महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती का वादा किया है।
  • लाडली बहन योजना की धनराशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया गया है। 
  • किसानों को लोन माफी और किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये, पहले ये धनराशि 12 हजार थी। इसके अलावा एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी का वादा किया गया है।
  • महाराष्ट्र के सभी लोगों के लिए भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन और आश्रय की पहुंच सुनिश्चित करने का वादा।
  • वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर महीने 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा किया है। 
  • जरूरी चीजों के लिए मूल्य स्थिरीकरण का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमतों को बनाए रखने का वादा किया है।
  • रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक मदद के तौर पर हर महीने 25 लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी और 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस देने का वादा किया है। 
  • राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए पांड्य सड़कों का विकास के लिए 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण का वादा किया है।
  • आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा किया गया है और उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया गया है। 
  • महायुति ने विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा करने का भी वादा किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap