दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वोटिंग से पहले मुंडका विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के दफ्तर में बेकाबू कार घुस गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। खबर के मुताबिक शौकीन का इस एक्सीडेंट में पैर फ्रैक्चर हो गया है।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना की आई सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रामबीर शौकीन के ऑफिस में तेज रफ्तार कार आई और वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया। खुद के ऑफिस पर हुई इस घटना के बाद रामवीर शौकीन ने कई आरोप लगाए हैं।
विपक्षी दलों ने करवाया हमला- शौकीन
शौकीन ने कहा है कि विपक्षी दलों ने उन पर हमला करवाया है। बता दें कि रामबीर शौकीन साल 2013 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मुंडका से विधायक चुने गए थे। वह इस बार भी मुंडका से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं।
मुंडका से कौन मैदान में?
राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मैदान में है। मुंडका से आम आदमी पार्टी ने जसबीर कालरा, बीजेपी ने गजेंद्र दराल और कांग्रेस ने धर्मपाल लाकड़ा को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि रामबीर शौकीन दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के सगे मामा हैं।