logo

ट्रेंडिंग:

'रोशनी में लालटेन की जरूरत नहीं,' समस्तीपुर में क्या-क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम का दौरा किया। यह कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मुलाकात भी की। पढ़ें रिपोर्ट।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के कर्पूरी गांव से चुनावी शंखनाद किया है। वजह जननायक के तौर पर मशहूर कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरी गांव पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। कर्पूरी ठाकुर, बिहार के मुख्यमंत्री और समाज सुधारक रहे हैं। सामाजिक सुधारों के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। 

कर्पूरीग्राम में इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित एयरपोर्ट के पास एक जनसभा को संबोधित भी किया। यह चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उनका पहला कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में लोगों से फ्लैश लाइट जलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? दोस्तों पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें: कर्पूरी ठाकुर और कांग्रेस के 3 सवाल, PM मोदी के लिए इतना अहम क्यों है समस्तीपुर?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा?

लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है और पूरा बिहार कह रहा है-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है।'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।' 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला। यह उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं। आजाद भारत के सामाजिक न्याय लाने में, गरीब और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की भूमिका बहुत बड़ी रही है।'

  • प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे। उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला। ये हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को प्रेरणापुंज मानती है।'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं। हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बीजेपी एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया।'

यह भी पढ़ें- कौन है बिहार का सबसे रईस प्रत्याशी, किस दल में कितने करोड़पति?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है। ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं। और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर है।'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं। बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे। कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा बीजेपी, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है। जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा।'

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है। नई रेललाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं। आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो। आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा। एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन। इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृ्द्धि के भी माध्यम हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap