logo

ट्रेंडिंग:

मुस्लिम आरक्षण पर शाह का राहुल पर हमला, 'चौथी पीढ़ी आ जाए' लेकिन...

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस बीच अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

Maharashtra assembly election 2024

अमित शाह, Image Credit: PTI

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 'मुस्लिम आरक्षण' के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि भले ही उनकी 'चौथी पीढ़ी आ जाए' लेकिन मुसलमानों को एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण नहीं मिलेगा। शाह ने बताया कि कुछ दिन पहले उलेमाओं ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष से मुलाकात की और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।


रैली में शाह ने कहा, 'अगर मुसलमानों को आरक्षण देना है तो एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण में कटौती करनी होगी। राहुल बाबा, न केवल आप बल्कि आपकी चार पीढ़ियां भी आ जाएं तो वे एससी, एसटी और ओबीसी के लिए निर्धारित कोटा में कटौती करके मुसलमानों को नहीं दे सकते।' शाह ने यह भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा।

 

आर्टिकल 370 को लेकर क्या बोले?
आर्टिकल 370 को लेकर अमित शाह ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस भी आ जाएं तो भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि जब वे केंद्रीय गृह मंत्री थे, तब श्रीनगर के लाल चौक की यात्रा के दौरान वे डरे हुए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा 'शिंदे जी, अब अपने पोते-पोतियों के साथ कश्मीर चले जाइए, आपको कोई नुकसान नहीं होगा।'सोनिया-मनमोहन सरकार के कार्यकाल को याद करते हुए शाह ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान से खुलेआम आते थे और यहां बम विस्फोट करते थे। 

 

औरंगजेब फैन क्लब

महाराष्ट्र में विपक्ष के महा विकास अघाड़ी समूह को औरंगजेब फैन क्लब बताते हुए शाह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के आदर्शों का पालन करता है। शाह ने कहा कि यह एमवीए गठबंधन केवल तुष्टिकरण करना चाहता है और उद्धव जी सत्ता के लिए बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों को भूल गए हैं।

 

शाह ने कहा, 'उद्धव बाबू, आप उन लोगों के साथ बैठे हैं जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने का विरोध किया, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया, जिन्होंने तीन तलाक के उन्मूलन का विरोध किया, जिन्होंने अनुच्छेद 370 के उन्मूलन का विरोध किया, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया और जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने पूरे महाराष्ट्र की यात्रा की है और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि महायुति 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी।'

 

महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाएगी महायुति

शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की 'लाडली बहनें' कमल के फूल और भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि महायुति अब तक की सबसे अधिक सीटों के साथ महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के नेता सभी समुदायों का विरोध कर रहे हैं।  शाह ने कहा, 'हम वक्फ अधिनियम में संशोधन के लिए एक विधेयक लाए हैं, लेकिन राहुल बाबा और पवार साहब इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी, सुनिए, पीएम मोदी निश्चित रूप से वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap