प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी के जंगलराज और कांग्रेस के सिख नरसंहार का जिक्र किया। आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस बिहार की पहचान खत्म करने में जुटी हैं। ये लोग बिहार में घुसपैठियों के समर्थन में यात्राएं कर रहे हैं। उनको बचाने में तन-मन से जुटे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी में घमासान मचा हुआ है। मैं आपको एक अंदर की बात बता रहा हूं। नामांकन वापसी लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि सीएम पद पर आरजेडी के नेता का नाम तय हो, लेकिन आरजेडी ने मौका छोड़ा नहीं। आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया।'
यह भी पढ़ें: दुलारचंद हत्याकांड मामले में अनंत सिंह मुख्य आरोपी, दो लोगों सहित गिरफ्तार
आरजेडी-कांग्रेस बिहार का भला नहीं करेगी: पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कट्टा रख करके कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा करवाई गई। आरजेडी और कांग्रेस में झगड़ा बढ़ गया है। न घोषणा पत्र में कांग्रेस की सुनी गई और न ही प्रचार में उनकी पूछ हो रही है। चुनाव से पहले ही इतनी घृणा बढ़ गई है कि चुनाव के बाद यह एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे। हमेशा याद रखना ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते।'
'एनडीए का हर वादा बिहार को समर्पित'
आरा की जनता से पीएम मोदी ने कहा कि छह नवंबर को आपके यहां मतदान होना है। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। एनडीए ने विकसित बिहार के लिए एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणा पत्र दिया है। हर वादा और हर योजना बिहार के तेज विकास को समर्पित है। एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है। उधर, जंगल राज वाले हैं। इन्होंने अपने घोषणा पत्र को छल कपाट और धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये पब्लिक है, सब जानती हैं। एनडीए के संकलपत्र में पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर अधिक बल दिया गया है।'
जब भोजपुरी में बोले पीएम मोदी
बिहार की जनता से पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं आप सबकी ऊर्जा देखता हूं तो विकसित बिहार का संकल्प और दृढ़ हो जाता है। विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है। मैं जब विकसित बिहार की बात करता हूं तो इसका मतलब है कि बिहार का औद्योगिक विकास। बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार। 'हम आरा के ई मंच से कहत बानी, आपके सपना हमार संकल्प है। आपके बच्चन का भविष्य हमार जिम्मेदारी है।'
पीएम ने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आज आपके पास कुछ मांगने आया हूं। मैं आपका साथ मांगने आया हूं। मैं देख रहा हूं कि बिहार के लोग इस बार एनडीए को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं। ये जंगलराज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ ही अब नई पीढ़ी ने ठान लिया- एक बार एनडीए सरकार।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में लगाई छलांग, लोगों के साथ पकड़ी मछली
'आस्था का अपमान करने वाले को बिहार माफ नहीं करेगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया, 'आरजेडी कांग्रेस वाले हमारी आस्था और धरोहर का अपमान करने वाले एक्सपर्ट हैं। आरजेडी के लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ को फालतू कहा था। अभी हमने देखा कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने हमारे छठ महापर्व को नौटंकी बताया। हमारी आस्थाओं को अपमानित करने वालों को बिहार कभी माफ नहीं करेगा।'
कांग्रेस ने किया सिखो का नरसंहार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दावा किया कि अगर राजद बिहार में 'जंगल राज' और तुष्टिकरण की राजनीति लाई तो कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से जुड़ी है। यह 1 और 2 नवंबर 1984 को दिल्ली और देश के कई भागों में सिख नरसंहार किया था। आज भी कांग्रेस सिख नरसंहारों के गुनाहगारों को अपनी पार्टी में नए-नए हुद्दे दे रही है। उनको आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्हें अपने पाप का कोई पछतावा नहीं है।