logo

ट्रेंडिंग:

लाल आतंक से जंगलराज तक, गया में PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 6880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन के लिए पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। पढ़ें उन्होंने अपने भाषण में क्या-क्या कहा है।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी जिले में 660 मेगावाट की बक्सर थर्मल प्लांट समेत 6880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा है कि ये ट्रेनें, बौद्ध स्थलों से लोगों को जोड़ेंगी। उन्होंने थर्मल प्लांट पर कहा कि इस प्लांट से उत्पादन क्षमता बेहतर होगी, बिजली उत्पादन में देश को बढ़त मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की सरकार में बिहार के इस इलाके में माओवादियों का राज चलता था, लोग आने डरते थे।

 

प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया। अधिकारियों का कहना है कि इस केंद्र में उन्नत ऑन्कोलॉजी ओपीडी, आईपीडी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक प्रयोगशाला, ब्लड बैंक और 24 बेड का ICU वार्ड भी बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बिहार में विकास न होने के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें:
'नीतीश की पार्टी का पिंडदान...', लालू यादव के बयान पर भड़के NDA नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में क्या-क्या है, आइए जानते हैं- 

 

'30 दिन में जमानत नहीं तो पद छोड़ना होगा'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'NDA सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में देश का प्रधानमंत्री भी आता है। इस कानून में मुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इस कानून के बनने के बाद, अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री गिरफ्तार होता है, तो उसे 30 दिन के भीतर जमानत लेनी होगी, और अगर जमानत नहीं मिली तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।'

'RJD का भ्रष्टाचार बच्चा-बच्चा जानता है'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'इतने वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा, जबकि आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारें जो 6065 साल तक सत्ता में रहीं, उनके भ्रष्टाचारों की एक लंबी सूची है। आरजेडी का भ्रष्टाचार तो बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है। मेरा साफ मानना है कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है तो कोई भी कार्रवाई से बाहर नहीं होना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: मेट्रो, पुल और सड़क; बिहार-को क्या सौगात दे गए PM मोदी?

 

'जनता की योजनाओं से पैसे कमाती थीं RJD-कांग्रेस'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे देश में चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, इनकी सरकारों ने कभी जनता के पैसों का मोल नहीं समझा। इनके लिए जनता के पैसों का मतलब सिर्फ अपनी तिजोरी भरना रहा है। इसी वजह से इनकी सरकारों में सालों-साल तक परियोजनाएं पूरी नहीं होती थीं। कोई योजना जितनी लटकती थी, ये उतना ही पैसा उसमें कमा लेते थे।'

गया की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (Photo Credit: PTI)

'विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ बिहार को मिलेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अभी पिछले सप्ताह, 15 अगस्त से ही देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हुई है। इसके तहत हमारे युवा जब निजी क्षेत्र में पहली नौकरी करेंगे तब केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से 15,000 रुपये देगी। जो निजी कंपनियां उन्हें रोजगार देंगी, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन देगी। इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को भी होगा।

'बिहार का विकास केंद्र की प्राथमिकता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बिहार का तेज विकास, केंद्र की एनडीए सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए आज बिहार चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बीते वर्षों में पुरानी समस्याओं के समाधान तलाशे गए हैं और नई प्रगति के रास्ते बनाए गए हैं।'

'लालटेन राज में लाल आतंक में डूबा था बिहार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का जिक्र करते हुए कहा, 'आप याद कीजिए, लालटेन राज में यह क्षेत्र लाल आतंक में जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता था। गया जी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे। हज़ारों गांव ऐसे थे जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे थे। लालटेन राज ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था। न शिक्षा थी, न रोजगार। बिहार की कितनी ही पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिहार के लोगों को आरजेडी और उनके साथी सिर्फ अपना वोट बैंक मानते थे। उन्हें गरीब के सुख-दुख, गरीब के मान-सम्मान से कोई मतलब नहीं था।'

यह भी पढ़ें:
इंडिया ब्लॉक बनाम NDA: बिहार के चुनावी पिटारे में जनता के लिए क्या है?

'कांग्रेस के राज में बिहार को घुसने नहीं देंगे'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपको याद होगा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कह दिया था कि अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के लोगों से कांग्रेस की इतनी नफरत। कोई भूल नहीं सकता, कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति दुर्व्यवहार देखने के बावजूद भी यहां आरजेडी वाले सोए पड़े थे।'

 

'बिहार देश की ढाल'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब-जब किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी खाली नहीं जाता। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। आज दुनिया देख रही है, बिहार की धरती से लिया गया संकल्प पूरा हो चुका है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap