logo

ट्रेंडिंग:

झारखंड में PM मोदी ने दिया नारा- रोटी, बेटी, माटी की पुकार...

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनावी अभियान को हवा देते हुए आज रोटी, बेटी, माटी का नारा दिया है। उन्होंने बीजेपी के मैनिफेस्टो की भी जमकर तारीफ की है।

PM Narendra Modi at a rally

गढ़वा में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी, Source: BJP X Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान की कमान संभाल ली है। बीजेपी की ओर से मैनिफेस्टो जारी किए जाने के अगले ही दिन पीएम मोदी ने एक नया नारा देते हुए पार्टी का अजेंडा सेट करने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने बीजेपी के मैनिफेस्टो की तारीफ करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र रोटी, बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। इसी वादे के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि मैं आज आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं, आज झारखंड में हर तरफ एक ही गूंज है,  'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार'।

 

बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में वादा किया है कि महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा, मुफ्त गैस सिलिंडर, लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, पेपर लीक की सीबीआई जांच, आवास योजना, युवा साथी भत्ता, लाखों सरकारी नौकरी और 27 पर्सेंट ओबीसी आरक्षण का वादा किया है। पीएम मोदी ने आज झारखंड के गढ़वा में आयोजित रैली में इन्हीं वादों को दोहराते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर भी जमकर निशाने साधे। साथ ही, कांग्रेस पर भी आरोप लगाए कि उसका आधार ही जनता से झूठ बोलना और जनता को धोखा देना रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

 

BJP के चुनावी वादों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। माताओं, बहनों, बेटियों के कल्याण के लिए झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र में अनेक संकल्प लिए गए हैं। 'गोगो दीदी योजना' के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2,100 रुपये दिए जाएंगे। गरीब परिवार की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले गैस कनेक्शन दिए गए, अब झारखंड में बनने जा रही भाजपा सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी इसके साथ अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देगी।'

 

पीएम मोदी ने रोटी, बेटी और माटी का जिक्र करते हुए गरीबी, महिला और झारखंड में घुसपैठ के मामले को हवा देने की कोशिश की है। बीजेपी लंबे समय से झारखंड में बांग्लादेशी मुस्लिमों की कथित घुसपैठ का मुद्दा उठाती है। इसको लेकर बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में भी वादा किया है। बीजेपी ने अपने 25 वादों वाले मैनिफेस्टो में 7वें नंबर पर कहा है कि संथाल परगना समेत पूरे झारखंड में सख्त कानूनी प्रक्रिया लागू करके अवैध घुसपैठ पर पूर्ण विराम लगाएंगे।

 

बीजेपी ने यह भी कहा है कि अगर उसकी सरकार बनती है तो घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई जमीन को वापस लौटाने के लिए कानून बनाया जाएगा। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी का दर्जा न दिया जाए ताकि आदिवासी समुदायों की भावी पीढ़ी अपने अधिकारों का वास्तविक लाभ ले सके।

महिलाओं पर BJP का फोकस

 

बीजेपी ने अपने इस मैनिफेस्टो में महिलाओं पर खूब जोर दिया है। गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया गया है। फूलो झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा का वादा है, मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 पोषण किट और 21 हजार की सहायता का वादा किया गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap