logo

ट्रेंडिंग:

'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे,' PM मोदी का केजरीवाल पर तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को कई परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए आपदा बताया है।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। (तस्वीर- BJP, X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि साल 2025 भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की ओर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत, दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है, 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये वर्ष विश्व में भारत में अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का होगा। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा। ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाने का होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लिए आपदा बता दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AAP को 'आपदा' बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विकास कार्यों पर रोक लगा रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। AAP की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं विशेष रूप से उन साथियों को, उन माताओं, बहनों ​को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर। ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने यहां आया हूं।'
 

शीशमहल बहाना, अरविंद केजरीवाल निशाना!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विकसित भारत बनाने में बहुत बड़ी भूमिका हमारे शहरों की है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी से उन सपनों को पूरा करने में जिंदगी खपा देते हैं। देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।'

'10 साल में दिल्ली आप-दा से घिर गई'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। यह लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपदा को हटाना है, बीजेपी को लाना है।


'दिल्ली में ठनी आपदा को हटाने की जंग'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है।'


घरों के लोकार्पण पर पीएम ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज पूरा देश 'विकसित भारत' के निर्माण में जुटा है। 'विकसित भारत' में देश के हर नागरिक के पास पक्के घर हों, ये संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प में​ दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरू किया। 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।'

 

दिल्लीवासियों को पीएम ने क्या दी सौगातें?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (JJ) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को चाबियां सौपीं हैं।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है।

प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर दो नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (GPRA) टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन किया। स्वाभिमान अपार्टमेंट, DDA की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस मिशन का नाम इन-सीटू स्लम परियोजना पूरी हो गई है।

क्या है यह प्रोजेक्ट?
केंद्र सरकार एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च करती है। पात्र लाभार्थी, कुल राशि का 7 प्रतिशत से भी कम हिस्सा भुगतान करते हैं। लोगों को 1.42 लाख रुपये देने होते हैं और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये देने पड़ते हैं। इन फ्लैटों के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने पूरे स्वाभिमान अपार्टमेंट का मुआयना किया और लाभार्थियों व उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से ज्यादा पुराने को अत्याधुनिक कॉमर्शियल टॉवर बना दिया है। सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2,500 से अधिक घर हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं हैं। 

और क्या मिला दिल्ली को?
प्रधानमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में CBSE के युनिफाइड कैंपस का भी उद्घाटन किया है। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली शामिल है। पर्यावरण के अनुकूल इस भवन का निर्माण पर्यावरणीय मानकों के अनुसार किया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap