प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ प्रचार करके विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को घेर रहे हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री शनिवार को अकोला में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न तो पार्टी और न ही उसके सहयोगियों को बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान, कोर्ट और न ही देश की भावनाओं की परवाह है।
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि देश जितना कमजोर होगा, वे उतना ही मजबूत होंगे। 'जब कांग्रेस मजबूत होगी, देश मजबूर हो जाएगा'। कांग्रेस विभिन्न जातियों के बीच बंटवारा पैदा करती है। इसने हमारी जातियों को कभी एकजुट नहीं होने दिया। अगर हमारी जातियां एकजुट नहीं रहेंगी और एक-दूसरे के साथ संघर्ष करती रहेंगी, तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी। कांग्रेस एससी के अधिकारों को छीन लेगी। यह उनकी साजिश और चरित्र है। आपको सचेत रहना होगा। याद रखें, 'एक है तो सुरक्षित हैं।'
कांग्रेस शासित राज्यों को पार्टी का एटीएम बताया
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है वह राज्य उसका एटीएम हो जाता है। उन्होंने कहा, 'जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है वह राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के लिए एटीएम बन जाता है। इन दिनों हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना उनके एटीएम बन गए हैं। महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर उन्होंने कर्नाटक में शराब विक्रेताओं से 700 करोड़ रुपये लूट लिए हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव जीतने के बाद वे कितनी लूट करेंगे।'
अतिरिक्त 3 करोड़ घर बनाने का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में अपनी सरकार की तरफ से बड़ा एलान करते हुए कहा कि अब सरकार वंचितों के लिए अतिरिक्त 3 करोड़ घरों का निर्माण शुरू करने जा रही है। पीएम ने कहा, 'पिछले दो कार्यकाल में मोदी ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए हैं। इतना ही नहीं उस समय जो लक्ष्य रखा गया था, उसे भी पूरा किया गया। अब हम गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाने की शुरुआत कर रहे हैं।'
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को नतीजे आएंगे। पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना (अविभाजित) ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं।