logo

ट्रेंडिंग:

फर्जी आधार बनाने के मामले में फंसे AAP के दो MLA, पुलिस ने भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में पहले कई बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे।

fake Aadhaar card

रिठाला से 'आप' विधायक मोहिंदर गोयल। @MohinderAAP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजधानी में माहौल गरमाय हुआ है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर चौथी बार काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है, वहीं बीजेपी भी अपना दशकों पुराना सूखा खत्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के दो विधायक मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।

 

रिठाला से 'आप' विधायक मोहिंदर गोयल और बवाना से जय भगवान उपकार पर अवैध बाग्लादेशियों को दिल्ली में शरण देने का गंभीर आरोप लगा है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए मोहिंदर गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस भेजा है।   

 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में पहले कई बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे। अब दिल्‍ली पुलिस ने गोयल को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। अवैध बांग्‍लादेश‍ियों के पास से जो दस्‍तावेज बरामद किए गए हैं, उनपर विधायक मोहिंदर गोयल के हस्‍ताक्षर पाए गए हैं। उनके नाम की मुहर भी लगी है। 

 

बीजेपी का 'आप' पर हमला

 

इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी देश विरोधी ताकतों का समर्थन ले रही है। 

 

देश विरोधी ताकतों का समर्थन ले रही 'आप'

 

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में फर्जी वोटों की जांच में पता चला है कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट बनाए जा रहे हैं और इस साजिश में आप के दो विधायकों- मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार के हस्ताक्षर पाए गए हैं। आप देश विरोधी ताकतों का समर्थन ले रही है। अरविंद केजरीवाल के देश विरोधी ताकतों के प्रति प्रेम का राज क्या है?'

 

'गरीब लोगों का अधिकार देना चाहते हैं'

 

वहीं, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का भी बयान आया है। बिधूड़ी ने कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए, रोहिंग्या दिल्ली में बसे हुए हैं। चाहे वह कांग्रेस हो, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी या अरविंद केजरीवाल हों, वे उन्हें देश के गरीब लोगों का अधिकार देना चाहते हैं। कांग्रेस और आप विधायक बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को (फर्जी आधार) कार्ड उपलब्ध कराने में शामिल होंगे।'

 

उन्होंने कहा कि जब इस मामले की जांच होगी तो आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जाएंगे।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap