logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में 27 साल बाद जगी BJP के वापसी की संभावना! आप का क्या होगा?

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी पिछले 12 सालों से दिल्ली में बीजेपी के सपनों को रोके रखा है। मगर, एक्जिट पोल्स ने दिल्ली में बीजेपी की उम्मीदों को जगा दिया है।

exit poll delhi 2025

दिल्ली बीजेपी। Photo Credit (@narendramodi/ X)

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम एक्जिट पोल्स आमने आ गए हैं। एक्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। ज्यादातर पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया है। अगर एक्जिट पोल्स के नतीजे सही निकलते हैं तो भगवा पार्टी बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा। 

 

दिल्ली में अखिरी बार 27 साल पहले 3 दिसंबर 1998 में सरकार थी। दिवंगत सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। मगर, फिर इसके बाद बीजेपी को अबतक दिल्ली की गद्दी पर बैठने का मौका नसीब नहीं हुआ है। दरअसल, 1998 से 2013 तक कांग्रेस की दिग्गज नेता रहीं शीली दीक्षित बीजेपी को रोके रखा। वह लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। 

 

केजरीवाल ने बीजेपी के सपनों को रोके रखा 

 

इसके बाद साल 2013 से अबतक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सपनों को दिल्ली में रोक दिया। केजरीवाल खुद लगातार तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं। मगर राजधानी में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बीच में बीजेपी आ गई है। बुधवार देर शाम को आए एक्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बन सकती है।

 

बीजेपी को 51-60 सीटें- पीपल्स प्लस

 

दरअसल, पीपल्स प्लस-कोडेमो के एक्जिट पोल की मानें तो आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। इसके मुताबिक, बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। इसमें बीजेपी को 51-60 और 'आप' को 10-19 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, पीपल्स इनसाइट ने भी बीजेपी को दिल्ली में बहुमत मिलते हुए दिखाया है। इसके मुताबिक, बीजेपी को 40-44 सीटें और आम आदमी पार्टी को 25-29 सीटें ही मिल सकती हैं।  

 

Matrize ने बताया कांटे की टक्कर

 

वहीं, एबीपी- Matrize ने दिल्ली में बीजेपी को बढ़त लेते हुए दिखाया है। Matrize एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 35-40 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को महज 0-1 सीटें मिल सकती हैं।

 

चाणक्य स्ट्रैटजीस के एक्जिट पोल्स

 

चाणक्य स्ट्रैटजीस के एक्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 25-28, बीजेपी को 39-44 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जेवीसी पोल्स ने 'आप' को 22-31, बीजेपी को 39-45 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

 

पोल डायरी के मुताबिक, 'आप' को 18-25, बीजेपी को 42-50 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। ज़ी न्यूज़-एआई सर्वे के मुताबिक, 'आप' को 33-38 और बीजेपी को 31-36 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, इसमें कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने की बात कही गई है।

 

वहीं, दिल्ली में एक समय काफी मजबूत मानी जाने वाली कांग्रेस एक बार फिर हार के मुहाने पर खड़ी है, क्योंकि अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस के प्रदर्शन को निराशाजनक दिखाया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap