logo

ट्रेंडिंग:

'महाराष्ट्र में सरकार चोरी,' संविधान के बहाने राहुल का BJP पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान देश का डीएनए है लेकिन बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए यह महज एक किताब है, जिसमें कुछ नहीं लिखा है।

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (तस्वीर-PTI)

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी स्थानीय मुद्दों से ज्यादा 'संविधान' पर सियासत करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि यह सरकार, चुराई गई सरकार है, जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई है। राहुल गांधी मानते हैं कि कांग्रेस, संविधान को देश का डीएनए मानती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के लिए एक सादा किताब भर है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई। जिस बिल्डिंग में अडानी बैठे थे, अमित शाह बैठे थे, जो सरकार चोरी करने की मीटिंग थी, जिस मीटि्ंग में निर्णय लिया गया था कि विधायकों को खरीदा जाएगा। विधायकों की खरीद से सरकार बनाना संविधान में कहा लिखा है। कहां लिखा है कि करोड़ों रुपये खर्च करके, विधायक खरीदकर आपकी सरकार चुरा ली जाए?'

सरकार चोरी की कहानी क्या है?
राहुल गांधी का आरोप है कि साल 2019 में जब महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का अलगाव हुआ तो एक नए गठबंधन ने जन्म लिया, महा विकास अघाड़ी (MVA)। इस गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना जैसी पार्टियां शामिल थीं। इस गठबंधन का एकनाथ शिंदे ने 2019 में ही विरोध किया था लेकिन उद्धव ने उन्हें शांत करा लिया और विधायक दल का नेता बना दिया। मई 2022 में एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों को साथ लेकर शिवसेना पर अपना दावा ठोक दिया। वे सरकार में आ भी गए और मुख्यमंत्री बन गए। राहुल गांधी इसे ही चोरी की सरकार बता रहे हैं।


संविधान BJP के लिए कोरी किताब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस संविधान को देश का डीएनए मानती है, जबकि सत्तारूढ़ BJP और RSS के लिए यह कोरी किताब है। मेरी बहन ने मुझे बताया कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी मुद्दे पर बोल रहे हैं, जिसे मैं उठा रहा हूं। मैंने उनसे लोकसभा में कहा था कि जाति जनगणना होनी चाहिए और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जानी चाहिए। अब वह अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं। उन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह याददाश्त खोने का दर्द है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'अब प्रधानमंत्री अब कहेंगे कि राहुल गांधी जाति जनगणना के खिलाफ हैं। मेरी छवि खराब करने और बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, क्योंकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा था।'

महाराष्ट्र में किन शब्दों के इर्द-गिर्द घूम रही राहुल की राजनीति?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में अंबानी-अडानी से लेकर संविधान के अपमान जैसे मुद्दे उठा रहे हैं। राहुल गांधी महालक्ष्मी योजना को भी जोर शोर से उठा रहे हैं। वे महाराष्ट्र के किसानों का जिक्र अपनी सभाओं में कह रहे हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार बनी तो वे सोया, प्याज और कपास किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करेंगे। राहुल गांधी महाराष्ट्र में संविधान की प्रतियां दिखा रहे हैं। राहुल गांधी महाराष्ट्र में जाति जनगणना, कृषि, कुटुंब रक्षा जैसी योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap