logo

ट्रेंडिंग:

'कौन किसका बाप है, पता चलेगा', बिधूड़ी को सौरभ भारद्वाज का जवाब

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को सीएम आतिशी पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने जवाब दिया है।

saurabh bhardwaj and ramesh bidhuri

सौरभ भारद्वाज और रमेश बिधूड़ी। (फोटो- Khabargaon Creative)

दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। बिधूड़ी ने रविवार को मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया था। अब इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'जब चुनाव नतीजे आएंगे तो पता चल जाएगा कि कौन किसका बाप है।'

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

रमेश बिधूड़ी के बयान पर जवाब देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'बहुत छोटे थे हम। 1992 में एक फिल्म आई थी। उसमें कुलभूषण खरबंदा स्पोर्ट्स टीचर थे, वो कहते थे जो जीता वही सिकंदर। तो चुनाव के जब रिजल्ट आएंगे तो पता चलेगा कि कौन किसका बाप है। बाकी तो ये सब चलता रहेगा।'

 

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था?

रविवार को दिल्ली के रोहिणी में बीजेपी की परिवर्तन रैली में बोलते हुए रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, 'आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। अब वो मार्लेना से सिंह बन गई हैं।'

केजरीवाल बोले- बेशर्मी की सारें हदें पार कीं

रमेश बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने शर्मिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने X पर लिखा, 'बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी।'

 

कालकाजी में बिधूड़ी बनाम आतिशी

दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से सीएम आतिशी चुनाव लड़ेंगी। 2020 के चुनाव में आतिशी पहली बार यहीं से जीती थीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap