logo

ट्रेंडिंग:

प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान से आखिर क्यों पीछे हटे रमेश बिधूड़ी?

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के ऊपर एक विवादित बयान देकर अपनी पार्टी के लिए फजीहत करवा ली। हालांकि, उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है।

ramesh bidhuri

कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी। Source- @rameshbidhuri

दक्षिण दिल्ली से दो बार के सांसद और तुगलकाबाद सीट से तीन बार के बीजेपी से विधायक रह चुके पार्टी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को देश के दो बड़े नेताओं के ऊपर विवादित बयान दिया। उनके इस बयान से पूरे सियासी जगत में विवाद हो गया। बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर जो बयान दिया था, अब उस विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। 

 

रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने इस बार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ चुनाव में उतारा है। उनके बयान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने उन पर और बीजेपी पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। 

 

रमेश बिधूड़ी का बयान

 

दरअसल, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जैसे दिल्ली के बाकी इलाकों की सड़कें बनाईं, वैसे ही कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे।' उनके इसी बयान को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है।

 

बिधूड़ी ने एक्स पर मांगी माफी

 

रमेश बिधूड़ी ने मांफी मांते हुए एक्स पर कहा, 'किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।'

 

इसके अलावा रमेश बिधूड़ी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

 

हालांकि, बिधूड़ी ने कहा, 'इस तरह के बयान पहले भी दिए गए हैं। कांग्रेस के सहयोगी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर इसी तरह की टिप्पणी की थी और अब वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस और आप को भी आत्मचिंतन करना चाहिए।'

 

आप-कांग्रेस ने बिधूड़ी को आड़े हाथों लिया

 

कालकाजी से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और दिल्ली की सीएम आतिशी कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने पूछा कि अगर वह इस तरह की टिप्पणी कर सकते हैं, तो बीजेपी के शासन में दिल्ली की महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी।

 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी महिला विरोधी है। यह एक खुला रहस्य है और यह चिंता का विषय है कि यही बीजेपी दिल्ली की कानून व्यवस्था देखती है। रमेश बिधूड़ी का बयान बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। अगर बीजेपी का कोई नेता, जो सांसद रह चुका है और दिल्ली चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार है, इस तरह का बयान दे सकता है, तो बीजेपी दिल्ली के लोगों को कैसे सुरक्षा देगी?' आप सांसद संजय सिंह ने रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को नीच और निम्न स्तर का बताया।

 

घिनौनी मानसिकता दर्शाती है

 

वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान महिलाओं के प्रति उनकी घिनौनी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने लिखा, 'बीजेपी घोर महिला विरोधी है। प्रियंका गांधी के बारे में रमेश बिधूड़ी का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है। लेकिन एक ऐसे व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है, जिसने सदन में अपने साथी सांसद को गाली दी और उसे कोई सजा नहीं मिली।'

 

बता दें कि रमेश बिधूड़ी पहले भी विवादित बयान देकर अपना पार्टी बीजेपी को मुश्किल में डाल चुके हैं। ऐसे में उनके इस बयान से दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हो सकता था। संभव है कि इसी वजह से उन्होंने अपने बयान को वापस लिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap