logo

ट्रेंडिंग:

AAP विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर जानलेवा हमला, हुए बेहोश

आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक मोहिंद्र गोयल के ऊपर किए गए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग पर आंखें मूदने का आरोप लगाया है।

Mahendra Goyal attack

AAP विधायक महेंद्र गोयल। (AAP/ X)

आम आदमी पार्टी के रिठाला से विधायक मोहिंद्र गोयल के ऊपर हमले की खबर सामने आई है। गोल के ऊपर यह हमला एक रैली के दौरान हुआ। इस हमले में महेंद्र गोयल बेहोश गए। इस हमले से आम आदमी पार्टी भड़क उठी है और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाए हैं।  

 

जानकारी के मुताबिक, विधायक महेंद्र गोयल पर हमला शनिवार सुबह 11 बजे हुए। हमले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह हमला किसने किया है इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। 

 

'आप प्रत्याशियों की जान लेने पर उतरी'

 

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हार से बौखलाई बीजेपी अब आप प्रत्याशियों की जान लेने पर उतरी है। बीजेपी ने अपने गुंडों से आप विधायक मोहिंद्र गोयल पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या करने की कोशिश की।

 

चुनाव आयोग से सवाल

 

पार्टी की तरफ से आगे कहा गया है कि दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही तो क्या अब बीजेपी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की हत्या करवा कर चुनाव जीतेगी। ये चुनाव आयोग कहां कुम्भकर्णी नींद सो रहा है जिसे बीजेपी की गुंडागर्दी दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली की जनता सब देख रही है, बीजेपी को असली चोट दिल्लीवाले 5 फरवरी को देंगे।

 

संजय सिंह के आरोप

 

वहीं, आम आदमी पार्टी के सासद संजय सिंह ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही इसके लिए चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा,'दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह हार रही है, बौखलाहट में मार पीट पर उतर आई है। रिठाला से आप विधायक मोहिंद्र गोयल पर बीजेपी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया। कहां सो रहा है चुनाव आयोग?'

 

बात दें कि महेंद्र गोयल को पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर और दस्तखत के मामले में समन भेजा था। इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap