logo

ट्रेंडिंग:

'किसानों को AAP ने दिया धोखा,' CM आतिशी को कृषि मंत्री ने लिखी चिट्ठी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी से कहा है कि आपकी सरकार कृषि विकास योजना भी लागू नहीं कर रही है, जिससे दिल्ली के किसानों को नुकसान पहु्ंच रहा है।

Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान। (तस्वीर- कृषि मंत्रालय)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली के किसानों के हित को लेकर एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में कभी सही फैसले नहीं लिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसानों को कभी प्राथमिकता नहीं दी।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, दिल्ली सरकार उन्हें लागू नहीं करती है, जिससे किसानों को घाटा होता है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर किसानों को धोखा देने का भी आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार की वजह से किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

'AAP ने किसानों के हित में फैसले नहीं लिए'
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'आपने दिल्ली में किसानों के हित में कभी सही फैसले नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी दिल्ली सरकार ने रोका है। आपकी सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है। दिल्ली के किसान परेशान हैं और चिंतित हैं।'

'किसानों को धोखा देते हैं केजरीवाल'
शिवराज सिंह ने लिखा है कि किसान कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली सरकार लागू नहीं कर रही है, जिसकी वजह से किसान लाभ से वंचित हो रहे हैं। बीते 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन हमेशा यही लगा है कि अरविंद केजरीवाल ने किसानों को धोखा दिया है।

'10 साल में काम कम, दुखड़ा ज्यादा रोया'
शिवराज सिंह ने लिखा, '10 साल से आपकी ही सरकार है। हमेशा यही लगा है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसान भाई और बहनों के साथ सिर्फ धोखा किया है। चुनावों से पहले बड़ी घोषणाएं करके उनका लाभ लिया है। अरविंद केजरीवाल ने जन हितैषी फैसले लेने की जगह हमेशा दुखड़ा ही रोया है।'

शिवराज ने गिनाई AAP कमियां

केंद्रीय मंत्री ने लिखा, 'आपकी सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के वजह से ही केंद्र सरकर की एकीकृत बागवानी विकास मिशन लागू नहीं हो पाया है। इस मिशन के लागू न होने की वजह से किसान नर्सरी, टिशू क्लचर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल कटने के बाद के प्रबंधन और इन्फ्रास्ट्रचर के निर्माण, नए बाग, पाली हाउस और कोल्ड चेन पर सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।'

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को भी लागू नहीं किया है। इस योजना को लागू न करने से किसानों का नुकसान हुआ है। किसान अपनी परियोजनाएं शुरू नहीं कर पा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लागू नहीं होने की वजह से कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसलों के अवशेष प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।'



शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'केंद्र सरकार के बीज ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत बीजों के वितरण, बीज परीक्षण, प्रयोगशालाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, बीज प्रमाणीकरण एजेंसियों की सहायत, बीजों की पारंपरिक किस्म के लिए सहायता और बीज की गुणवत्ता तय करने के सब्सिडी जैसे लाभ मिलते हैं। यह चिंताजनक है। आपकी सरकार के द्वारा बीज ग्राम कार्यक्रम को दिल्ली में लागू किया गया है। यहां कि सान बीज ग्राम कार्यक्रम के लाभ से भी वंचित हैं।'

फ्री बिजली पर भी सीएम आतिशी को सीख
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'आप फ्री बिजली की बात करती हैं लेकिन आपकी सरकार ने किसानों के लिए बिजली की महंगी दरें तय कर रखीं हैं। किसानों से दिल्ली में बिजली के लिए कॉमर्शियल रेट लिया जा रहा है। सिंचाई और अन्य कृषि  कार्यों की वजह से बिजली जरूरी है। दिल्ली में किसानों से तगड़ी रकम वसूली जा रही है।'

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, 'आपकी सरकार ने यमुना से लगे हुए गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। उन्हें सिंचाई में बहुत परेशानियां आ रही हैं। किसानों की फसलें सूख रही हैं। उनकी आजीविका पर संकट है। आप किसानों के हित में फैसले ले, राजनैतिक वजहों से किसानों के प्रति रंजिश न करें। केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करें।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap