UP में BJP को बढ़त, केशव मौर्य बोले- PDA मतलब 'परिवार विकास एजेंसी'
चुनाव
• LUCKNOW 23 Nov 2024, (अपडेटेड 23 Nov 2024, 12:23 PM IST)
यूपी विधानसभा के लिए 9 सीटों पर हुए उपचुनाव पर नेताओं ने क्या कहा?
अखिलेश यादव , योगी आदित्यनाथ । पीटीआई
20 नवंबर को यूपी विधानसभा की 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी मौजूद रुझानों के हिसाब से एनडीए 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 2 सीटों पर सपा आगे चल रही है. एनडीए में भी 6 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी आगे है.
वहीं चौंकाने वाली बात है कि मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर भी बीजेपी 33,000 वोटों से आगे है. यहां बीजेपी के रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद, जहां पर इस बार काफी कम वोटिंग हुई थी, उस सीट पर भी बीजेपी आगे है, और फूलपुर विधानसभा क्षेत्र, जिस पर माना जाता है कि कांग्रेस की अच्छी पकड़ है, वहां पर भी बीजेपी आगे चल रही है.
करहल और सीसामऊ सीट पर सपा आगे है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद यूपी विधानसभा उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नाक का सवाल बना हुआ था. हालांकि, अभी तक जो आंकड़े आ रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है.
इन रुझानों के आने के साथ ही तमाम नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का पीडीए एक फ्रॉड है. उन्होंने कहा, "यह 'परिवार विकास एजेंसी' है। इनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। लोकसभा में इन्होंने जो झूठ और फरेब फैलाया, वह अब नहीं चलेगा। समाजवादी पार्टी अब समग्रवादी पार्टी बनने जा रही है। ये पीडीए के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन दलित बेटी का हत्यारा इनके साथ बैठा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है।"
#WATCH | Lucknow: On UP Assembly by-elections, UP Deputy CM KP Maurya says, "Akhilesh Yadav's PDA is fraud. It is 'Parivar Development Agency'. Their reality has come before the people. The lies and deceit they propagated in Lok Sabha won't work now. Samajwadi Party is going to… pic.twitter.com/ES3CfqqpRi
— ANI (@ANI) November 23, 2024
मीरापुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी संबुल राणा ने कहा, 'मुझे जीत की पूरी उम्मीद है। मतगणना चल रही है, इंतजार करना चाहिए। चुनाव बहुत अच्छे चल रहे थे लेकिन मतदान के दिन जो हुआ उससे माहौल थोड़ा बदल गया है। प्रशासन लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा था, उन्हें मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा था... लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जीतूंगी...'
#WATCH | Meerapur By-Election Results | Samajwadi Party candidate Sumbul Rana says "I am hopeful to win. The counting is underway, let's wait. The elections were going very well but what happened on the day of polling has changed the environment a little. The administration was… pic.twitter.com/RemRB2EdNd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 23, 2024
यूपी सरकार में मत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'वे गुंडागर्दी और बूथ कैप्चरिंग के दम पर चुनाव जीतने में विश्वास रखते हैं, हालांकि, जब भी चुनाव आयोग उन पर लगाम लगाने की कोशिश करता है, तो वे घबरा जाते हैं... इस बार वे देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है... हमारे (भाजपा) उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिला है... इससे घबराकर वे (समाजवादी पार्टी) मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं... उन्होंने चुनाव आयोग को जो भी आरोप भेजे थे, वे सभी निराधार पाए गए हैं...'
#WATCH | Lucknow: On UP assembly bye-election results coming out tomorrow, UP Minister Jaiveer Singh says, "... They believe in winning elections on the basis of hooliganism and booth capturing, however, whenever the Election Commission tries to rein them in, they get rattled...… pic.twitter.com/uQV5u5xy26
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 22, 2024
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से बीजेपी 8 पर जीत हासिल करेगी. हमने समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है. चूंकि उनके समुदाय के मतदाता ज़्यादा हैं, इसलिए वे वहां बेहतर स्थिति में हैं..."
#WATCH | Lucknow: On UP Assembly by-elections, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "Of the 9 seats in Uttar Pradesh, BJP will win 8. We have posed a tough competition to Samajwadi Party. Since there are more voters from their community, they are in a better position there..."
— ANI (@ANI) November 23, 2024
On… pic.twitter.com/v5v6jDjhWz
कितने बजे शुरू हुई थी वोटों की गिनती
वोटों की गिनती सुबह आठ बजे हुई थी. तब से अब तक काफी कुछ रुझान आ चुके हैं. हालांकि, पूरी पिक्चर शाम के 5 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा.
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap