logo

ट्रेंडिंग:

केजरीवाल को 'आपदा-ए-आजम' क्यों बताने लगे BJP के वीरेंद्र सचदेवा?

दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने अब AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल को 'आपदा-ए-आजम' कहकर संबोधित किया है। उन्होंने 'शीशमहल'को लेकर एक गाना भी जारी किया है।

virendra sachdeva

वीरेंद्र सचदेवा, Photo Credit: PTI

दिल्ली की चुनावी जंग में हर दिन जुबानी जंग जारी है। कभी पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी आम आदमी पार्टी (AAP) को 'आपदा'बता रहे हैं तो कभी AAP के नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'गाली गलौज पार्टी' कह रहे हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल को 'आपदा-ए-आजम' कहा है। दिल्ली के आवास को लेकर लगातार AAP को घेर रही बीजेपी ने इस चुनाव में 'शीशमहल' को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली की उसी शख्स की नजर लग गई है जिसे दिल्ली को संभालना था।

 

BJP दिल्ली ने हनी सिंह के गाने 'लुंगी डांस' गाने की तर्ज पर बना एक गाना भी जारी किया जिसका शीर्षक 'शीशमहल' रखा गया है। इसमें अरविंद केजरीवाल के वादों, उन पर लगे आरोपों और दिल्ली सीएम हाउस की तस्वीरों का इस्तेमाल करके गाना लिख गया है। गाना जारी करके वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि गाने के शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाए कि अरविंद केजरीवाल ने पहले अन्ना हजारे को टोपी पहनाई और फिर पूरी दिल्ली के लोगों को भी टोपी पहनाने का काम किया।

 

क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?

 

मीडिया को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'वह शख्स जो आया तो परिवर्तन के लिए था, उसने परिवर्तन किया, अपने चरित्र का, अपने व्यवहार का, अपने आचरण का और इस दिल्ली में जहां कभी मुगलों का राज होता था। हम सुनते हैं कि लोग महल देखने आया करते थे लेकिन इस आपदा वाले आजम ने जो महल बनाया वह दिल्ली के खून-पसीने को लूटकर एक ऐसा शीशमहल बनाया जो आज दिल्ली के माथे पर कलंक है। उसकी बेशर्मी, निर्लज्जता देखिए कि रोज आकर अपनी चोरी को छुपाने की कोशिश करता है। बार-बार उन दिल्ली वालों को गाली देता है जिन्होंने उसे चुनने की गलती की। आज हम आपके सामने ला रहे हैं आपदा-ए आजम।'

 

इससे पहले भी बीजेपी और AAP के बीच शीशमहल बनाम राजमहल की बहस जारी है। AAP ने इसके जवाब में प्रधानमंत्री आवास को लेकर आरोप लगाए हैं कि वहां भी हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस तरह से चुनाव में शीशमहल बनाम राजमहल को लेकर खूब बहस भी हो रही है और दोनों पार्टियों की ओर से जमकर निशाना भी साधा जा रहा है।

 

BJP बार-बार कहती रही है कि 52 करोड़ रुपये इस 'शीशमहल' पर खर्च किए गए जबकि इतने पैसों में यमुना साफ हो सकती थी। दूसरी तरफ, हाल ही में सीएम आतिशी ने भी आरोप लगाए थे कि उन्हें दिल्ली के सीएम हाउस से एक बार फिर से बाहर निकाल दिया गया।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap