बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने वीडियो साझा किया और नीतीश कुमार पर निशाना साधा। वीडियो में दिख रहा है कि नीतीश कुमार महिला प्रत्याशी रमा निषाद को माला पहनाने को आगे बढ़े।
तभी बगल में खड़े जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गले में माला पहनाने से रोका और हाथ में माला पहनाने का इशारा किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने महिला प्रत्याशी के हाथ में माला दिया, लेकिन तुरंत ही माला ले लिया और गले में पहना दिया। इसके बाद मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
अब आरजेडी ने नीतीश कुमार के इसी वीडियो को मुद्दा बना लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले का है। आरजेडी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो साझा कर लिखा, 'लगातार मुख्यमंत्री पद की गरिमा तार-तार। नीतीश कुमार को कोई भी कहीं भी डांटने लग रहा है। नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग ही घबराए हुए हैं! कब जाने क्या कर देंगे! हाथ पकड़ पकड़ कर उनको रोका जा रहा है, झिड़का जा रहा है! क्या ऐसे में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने योग्य रह गए हैं?'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस वीडियो को साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है।'
कौन हैं रमा निषाद?
रमा निषाद मुजफ्फपुर की औराई विधानसभा सीट से जेडीयू की प्रत्याश हैं। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी की टिकट पर रामसूरत राय ने चुनाव जीता था। अबकी बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और रमा निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया। रमा निषाद के ससुर स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद लंबे समय तक सांसद रहे। बाद में उनके बेटे और रमा निषाद के पति अजय निषाद मुजफ्फपुर से दो बार सांसद रहे।
मुजफ्फरपुर में नीतीश ने की पहली जनसभा
नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली जनसभा की। उन्होंने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं करने आरोप लगाया। आरजेडी के साथ गठबंधन पर भी नीतीश कुमार खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के कारण मुझे उन लोगों से गठबंधन करना पड़ा, लेकिन मुझे यह समझने में देर नहीं लगी कि वे किसी काम के नहीं थे। अब मैं हमेशा के लिए (एनडीए में) वापस आ गया हूं। बता दें कि नीतीश कुमार ने 2015 और 2022 में आरजेडी के साथ गठबंधन किया था। दोनों बार तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया था।