logo

महाराष्ट्र: बिटकॉइन घोटाले में कैसे फंसीं सुप्रिया सुले?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी पर बड़े बिटकॉइन घोटाले का आरोप लगाया है। विवाद क्या है, आइए समझते हैं।

Supriya Sule

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP SP) की नेता सुप्रिया सुले। (तस्वीर- फेसबुक, सुप्रिया सुले)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दिन ही महा विकास अघाड़ी (MVA) की सबसे अहम पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) एक नई मुश्किल में फंस गई है। मंगल शाम पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया है कि सुप्रिया सुले और नाना पटोले चुनावी फंड में बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सुप्रिया सुले, शरद पवार की राजनीतिक वारिस हैं और बारामती से सांसद हैं, वहीं नाना पटोले, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बीच चुनाव हुए इस विवाद पर सुप्रिया सुले ने बेहद तल्खी से जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस आरोप के समर्थन में कुछ ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसकी पुष्टि खबरगांव.कॉम नहीं करता है। |

भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एमवीए के दोनों दिग्गज नेताओं ने बिटकॉइन को कैश कराया है। सुप्रिया सुले और नाना पटोले के नाम को महायुति के नेता जमकर उछाल रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि यह चुनाव धांधली से लड़ा जा रहा है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि बिटकॉइन के इस्तेमाल से चुनावों में धांधली की जा रही है। सुप्रिया सुले ने बीजेपी के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि वे बेहद खुश हैं कि बीजेपी चुनाव में इस स्तर तक उतरने के लिए तैयार हो गई है।

कैसे आया सुप्रिया सुले का नाम?
पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र पाटिल ने आरोप लगाया है कि दोनों नेताओं ने साल 2018 के क्रिप्टो करेंसी स्कैम के जरिए बिटकॉइन का इस्तेमाल किया था और महराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इसका इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि वे जांच कराने के लिए तैयार हैं। 

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, 'पुणे के तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर क्राइम ब्यूरो को संभालने वाली तत्कालीन पुलिस उपायुक्त भाग्यश्री नौटके बिटकॉइन के दुरुपयोग में शामिल थे। बिटकॉइन का इस्तेमाल दोनों नेताओं ने किया है।'

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन दावों का समर्थन किया। सुधांशु त्रिवेदी ने तीन ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा इस बात के सबूत हैं कि नाना पटोले और सुप्रिया सुले इस बिटकॉइन घोटाले में शामिल थे।

ऑडियो की जांच कराएंगे अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि इस ऑडियो की जांच कराई जाएगी। अजित पवार ने कहा, 'ऑडियो की जांच कराई जाएगी। मैंने दोनों के साथ काम किया है। ऑडियो क्लिप में एक आवाज मेरी बहन (सुप्रिया सुले) की है, दूसरी आवाज उनकी है, जिनके साथ मैंने लंबे अरसे तक काम किया है। जांच की जाएगी, जिससे सब कुछ साफ हो जाए।'

 

सुप्रिया सुले ने आरोपों पर कहा क्या है?
सुप्रिया सुले ने कहा, 'सुधांशु त्रिवेदी ने मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं, उनका मैं खंडन करती हूं। यह सब अटकलें और भ्रम हैं। मैं बीजेपी के किसी भी प्रतिनिधि के साथ किसी भी समय और तारीख पर सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं।'



सुप्रिया सुले ने दर्ज कराई शिकायत
सुप्रिया सुले ने बीजेपी के आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और पुणे साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दी है। सुप्रिया सुले ने सुधांशु त्रिवेदी पर आरोप लगाया है कि वे मनगढ़ंत बाते कह रहे हैं। उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी को टैग करते हुए कहा है कि यह भयावह है कि सुधांशु त्रिवेदी आरोप लगा रहे हैं। चुनाव से एक रात पहले गलत जानकारी फैलाई जा रही है। मेरे वकील सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। 

बिटकॉइन है क्या?
बिटकॉइन (BTC) एक क्रिप्टोकरेंसी है। इसे हम वर्चुअल करेंसी भी कह सकते हैं। यह बैंकिंग से इतर एक प्रणाली है, जिसका रेग्युलेटर कौन है, किसी को पता नहीं होता है। साल 2009 में एक अज्ञात डेवलेपर ग्रुप ने सतोशी नाकामोटो नाम से इसे पेश किया था। यह दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी है। यह हमेशा विवादों के केंद्र में रही है।

 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap